नई दिल्ली में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का छठा शोरूम खुला

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पश्चिम विहार, नई दिल्ली में एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया । यह नई दिल्ली में किसना का छठा और भारत में 28वाँ एक्सक्लूसिव शोरूम है। यह नवीनतम शोरूम किसना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो न सिर्फ ग्राहकों तक अपनी पहुँच को व्यापक बना रहा है, बल्कि उनके लिए अपने उत्कृष्ट डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की खरीदी को भी आसान बना रहा है। उद्घाटन समारोह में घनश्याम ढोलकिया, 
फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप, और पराग शाह, डायरेक्टर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई। पश्चिम विहार शोरूम किसना ग्राहकों को खरीदारी के सबसे बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन शामिल है। प्रत्येक ज्वेलरी को बेहद बारीकी से डिज़ाइन किया गया है, जो गुणवत्ता और नवीनता के प्रति ब्रांड के समर्पण को दर्शाती है।
एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च पर घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप ने कहा, "पश्चिम विहार नई दिल्ली के सबसे समृद्ध और संपन्न क्षेत्रों में से एक है। ऐसे में, हम यहाँ किसना की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह लॉन्च इस क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने और ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के प्रति हमारे अटूट समर्पण को दर्शाता है। पश्चिम विहार में अपने शोरूम के माध्यम से, हमारा लक्ष्य अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों को ज्वेलरी की शानदार डिज़ाइन्स और बेजोड़ शिल्प कौशल की पेशकश करना है।

 हमारे 'हर घर किसना' के दृष्टिकोण के साथ, हमारा लक्ष्य भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला डायमंड ज्वेलरी ब्रांड बनना और प्रत्येक महिला के उत्तम डायमंड ज्वेलरी खरीदने के सपने को पूरा करना है।"
 पराग शाह, डायरेक्टर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने कहा, "पश्चिम विहार, नई दिल्ली में हमारे एक्सक्लूसिव शोरूम का लॉन्च हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह विस्तार हमारे मूल्यवान ग्राहकों को खरीदी के अविश्वसनीय अनुभव प्रदान करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक खरीदी को सबसे आनंददायक यात्रा बनाना है,

 जहाँ प्रत्येक ज्वेलरी शिल्प कौशल और नायाब सुंदरता के प्रति हमारे जुनून को दर्शाती है। हम पश्चिम विहार में ज्वेलरी के प्रति विशेष जूनून रखने वाले ग्राहकों के लिए पहली पसंद बनना चाहते हैं। साथ ही, हम एक ऐसा डेस्टिनेशन बनना चाहते हैं, जो प्रत्येक ग्राहक के लिए श्रेष्ठतम सेवा और खरीदारी के सबसे शानदार अनुभव प्रदान करे।" किसना का दृढ़ संकल्प सिर्फ अपनी उपस्थिति का विस्तार करना ही नहीं है, बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदार व्यक्तित्व रखने के साथ, जरूरतमंदों को सेवाएँ प्रदान करना भी है 

और इन्हीं सेवाओं के अंतर्गत किसना ने कई वंचित व्यक्तियों को सिलाई मशीनें वितरित की हैं, ताकि उन्हें उनकी स्थायी आजीविका प्रदान की जा सके। इसके अलावा, ब्रांड सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी बखूबी समझता है। इस प्रकार, यह जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने और शोरूम में अपने ग्राहकों द्वारा की गई प्रत्येक खरीदारी पर एक पौधा लगाने की अपील करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन