चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए अग्निवीर प्री भर्ती स्क्रीनिंग शिविर

० योगेश भट्ट ० 
रंगापारा : आदिवासी और चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए पात्रता जांच शिविर के लिए अग्निवीर पूर्व-भर्ती स्क्रीनिंग शिविर का सोनितपुर जिले के रंगापारा आर्मी कैंट में आयोजित किया गया । इस का आयोजन भारतीय सेना द्वारा आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सोनितपुर जिले के रंगपारा में किया गया । विशेष स्क्रीनिंग शिविर का उद्देश्य सोनितपुर जिले और आस-पास के चाय बागान समुदाय के आदिवासी और युवा उम्मीदवारों को अग्निवीरों के रूप में सशस्त्र बलों में उनके सुचारू अवशोषण के लिए शारीरिक, चिकित्सा और लिखित परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षित और सशक्त बनाना।
सोनितपुर जिले और आसपास के जिलों के अंतर्गत विभिन्न चाय बागानों की लड़कियों सहित लगभग 1200 युवाओं ने अग्निवीर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया, जो भारतीय सेना की प्रशिक्षण टीम द्वारा आयोजित किया गया था, जिसके बाद फॉर्म भरने, शारीरिक मानकों के अनुसार प्रारंभिक पूर्व नामांकन स्क्रीनिंग हुए। भारतीय सेना के रंगापारा आर्मी कैंट के कमांडिंग ऑफिसर ने चाय बागान और आदिवासी समुदाय के युवाओं को भी भारतीय सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।
भारतीय सेना के प्रशिक्षण टीम ने शैक्षणिक, शारीरिक और चिकित्सा मानकों, सीईई पाठ्यक्रम और शारीरिक परीक्षा आदि सहित अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के बारे में उम्मीदवारों को जानकारी दी और संबोधित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुबह से करीब 50 भारतीय सेनाओं के स्टाफ ने अपना सहयोग दिया। इस मौके पर आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके चौहान ने सभी आदिवासी और चाय बागान समुदाय के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए किस तरह से आगे की तैयारी करनी है उसके बारे में सभी युवाओं को प्रोत्साहित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर