श्री सीमेंट ने विनोद चतुर्वेदी को बनाया चीफ़ ह्युमन रिसोर्सेज़ ऑफिसर
० आशा पटेल ०
जयपुर - श्री सीमेंट ने विनोद चतुर्वेदी को अपना चीफ़ ह्युमन रिसोर्स ऑफिसर नियुक्त किया है । चतुर्वेदी के पास ह्युमन रिसोर्सेज़ एवं एम्प्लॉयी रिलेशन्स में 33 सालों का व्यापक अनुभव है। अपनी नई भूमिका में चतुर्वेदी ह्युमन रिसोर्स स्ट्रैटेज़ीज़ के विकास में सक्रिय योगदान देंगे, कंपनी के विकास को बढ़ावा देकर और टीमों को सहयोग प्रदान कर श्री सीमेंट को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। विभिन्न उद्योगों जैसे मैनुफैक्चरिंग, टेलीकॉम, स्टेनलैस स्टील, वीएफवाय, एसएफडी और स्पंज आयरन में अपने व्यापक अनुभव तथा स्ट्रैटेजिक, टेक्टिकल एवं ऑपरेशनल भूमिकाओं में दक्षता के चलते वे हमारी लीडरशिप टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस नियुक्ति पर नीरज अखौरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सीमेंट ने कहा, विनोद चतुर्वेदी का विभिन्न उद्योगों और एचआर भूमिकाओं में उनका व्यापक अनुभव एवं प्रमाणित विशेषज्ञता हमारे लिए कारगर साबित होगी और वे निश्चित रूप से श्री सीमेंट में सहयोगपूर्ण एवं अनुकूल माहौल का निर्माण कर कंपनी के विकास को गति प्रदान करेंगे। उनका नेतृत्व कंपनी में सभी स्तरों में प्रतिभा, इनोवेशन और कर्मचारियों की सक्रियता को बढ़ावा देगा। हमें विश्वास है कि विनोद के मार्गदर्शन में हम ऐसे कार्यस्थल का निर्माण करेंगे जहां कर्मचारी विकसित हों और हमारी सफलता में योगदान दें।’
अपनी नियुक्ति पर बात करते हुए विनोद चतुर्वेदी, चीफ़ ह्युमेन रिसोर्सेज़ ऑफिसर, श्री सीमेंट ने कहा, ‘‘श्री सीमेंट के परिवार में शामिल होते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, मैं कंपनी के सतत विकास और सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। कंपनी में प्रतिभा, कार्य के अनुकूल माहौल और स्थायी विकास पर फोकस करते हुए मैं टीम के साथ मिलकर काम करूंगा और उन मूल्यों को बरक़रार रखते हुए पेशेवर विकास को बढ़ावा दूंगा जो श्री सीमेंट को कार्य के लिए अनुकूल बनाते हैं।’’
जयपुर - श्री सीमेंट ने विनोद चतुर्वेदी को अपना चीफ़ ह्युमन रिसोर्स ऑफिसर नियुक्त किया है । चतुर्वेदी के पास ह्युमन रिसोर्सेज़ एवं एम्प्लॉयी रिलेशन्स में 33 सालों का व्यापक अनुभव है। अपनी नई भूमिका में चतुर्वेदी ह्युमन रिसोर्स स्ट्रैटेज़ीज़ के विकास में सक्रिय योगदान देंगे, कंपनी के विकास को बढ़ावा देकर और टीमों को सहयोग प्रदान कर श्री सीमेंट को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। विभिन्न उद्योगों जैसे मैनुफैक्चरिंग, टेलीकॉम, स्टेनलैस स्टील, वीएफवाय, एसएफडी और स्पंज आयरन में अपने व्यापक अनुभव तथा स्ट्रैटेजिक, टेक्टिकल एवं ऑपरेशनल भूमिकाओं में दक्षता के चलते वे हमारी लीडरशिप टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस नियुक्ति पर नीरज अखौरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सीमेंट ने कहा, विनोद चतुर्वेदी का विभिन्न उद्योगों और एचआर भूमिकाओं में उनका व्यापक अनुभव एवं प्रमाणित विशेषज्ञता हमारे लिए कारगर साबित होगी और वे निश्चित रूप से श्री सीमेंट में सहयोगपूर्ण एवं अनुकूल माहौल का निर्माण कर कंपनी के विकास को गति प्रदान करेंगे। उनका नेतृत्व कंपनी में सभी स्तरों में प्रतिभा, इनोवेशन और कर्मचारियों की सक्रियता को बढ़ावा देगा। हमें विश्वास है कि विनोद के मार्गदर्शन में हम ऐसे कार्यस्थल का निर्माण करेंगे जहां कर्मचारी विकसित हों और हमारी सफलता में योगदान दें।’
अपनी नियुक्ति पर बात करते हुए विनोद चतुर्वेदी, चीफ़ ह्युमेन रिसोर्सेज़ ऑफिसर, श्री सीमेंट ने कहा, ‘‘श्री सीमेंट के परिवार में शामिल होते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, मैं कंपनी के सतत विकास और सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। कंपनी में प्रतिभा, कार्य के अनुकूल माहौल और स्थायी विकास पर फोकस करते हुए मैं टीम के साथ मिलकर काम करूंगा और उन मूल्यों को बरक़रार रखते हुए पेशेवर विकास को बढ़ावा दूंगा जो श्री सीमेंट को कार्य के लिए अनुकूल बनाते हैं।’’
चतुर्वेदी के पास बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और इंडस्ट्रियल रिलेशन्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री, एलएलबी, तथा सायकोलोजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है। अपने करियर के दौरान वे एम्प्लॉयी रिलेशन्स, चेंज मैनेजमेन्ट, मर्जर एवं एक्विज़िशन, ऑर्गेनाइज़ेशनल रीडिज़ाइन और कल्चरल इंटीग्रेशन में सक्रिय रहे हैं।
श्री सीमेंट में शामिल होने से पहले चतुर्वेदी आदित्य बिरला ग्रुप में सेंचुरी ग्रुप में चीफ़ ह्युमेन रिसोर्सेज़ ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। वे पांच सालों तक एबीजी में ग्रुप एम्प्लॉयी रिलेशन्स हैड भी रह चुके हैं। एचआर विशेषज्ञता के अलावा चतुर्वेदी ने नोबेल फेरो एलॉयज़ बिज़नेस में बिज़नेस ऑपरेशन्स का नेतृत्व करते हुए अपने बिज़नेस कौशल एवं बहुमुखी व्यक्तित्व का प्रदर्शन भी किया है।
श्री सीमेंट में शामिल होने से पहले चतुर्वेदी आदित्य बिरला ग्रुप में सेंचुरी ग्रुप में चीफ़ ह्युमेन रिसोर्सेज़ ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। वे पांच सालों तक एबीजी में ग्रुप एम्प्लॉयी रिलेशन्स हैड भी रह चुके हैं। एचआर विशेषज्ञता के अलावा चतुर्वेदी ने नोबेल फेरो एलॉयज़ बिज़नेस में बिज़नेस ऑपरेशन्स का नेतृत्व करते हुए अपने बिज़नेस कौशल एवं बहुमुखी व्यक्तित्व का प्रदर्शन भी किया है।
टिप्पणियाँ