फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी

० आशा पटेल ०  
जयपुर |आरआईसी में आयोजित फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में दर्शकों को दो दिन तक लुभाया राजस्थान की समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी ने | फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि इस फेयर का मोटिव राजस्थान के धीरे-धीरे लुप्त हो रहे आर्ट और कल्चर की बढ़ावा देना है  रघुश्री पोद्दार ने बताया की हैडिक्राफ्ट और हैंडलूम के लगभग 88 कलाकारों ने अपनी कला और रचनात्मकता प्रदर्शित की। इनमें करीब 15 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आर्टिजंस भी शामिल थे। पुरस्कार समारोह में विजेता प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेता आर्टिजंस को सम्मानित किया गया। 
बच्चों के लिए भी आर्ट पर सेशन हुआ। जिन आर्टिस्ट का स्टेच्यू सर्किल बनाने में रोल था, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा फेयर में पेंटिंग्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, ब्लू पोटरी सहित कई तरह की आर्ट से जुड़े प्रोडक्ट डिस्प्ले किए गए।फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि आर्ट फेयर में हेंडब्लॉक प्रिंट्स, मीनाकारी, जेमस्टोन कार्निंग, ब्लू पॉटरी, तारकाशी, वुड कार्निंग, फड़ पेंटिंग, लघु चित्रकला सहित विभिन्न शैलियों का आर्टवर्क जयपुर निवासियों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मंच के माध्यम से हमने राजस्थान की समृद्ध पारंपरिक कलाओं को जीवंत करने और सक्रिय रूप से बढ़ावा देने का प्रयास किया।
महिला सशक्तीकरण को किया साकार 'जयपुर आर्ट फेयर' के तहत आर्टिस्ट अशोक यू. शाह की ओर से एक पोर्ट्रेट एग्जीबिशन भी लगाई गई। इसमें उन्होंने 25 से अधिक सफल महिलाओं के पोर्ट्रेट प्रदर्शित किए जिनके जरिए महिला सशक्तीकरण को साकार किया। शाह ने बताया कि युवाओं को आदर्श महिलाओं से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से एग्जीबिशन लगाई।
टॉक शो भी आयोजित किया जिसमे 'द पावर ऑफ आर्ट फॉर होलिस्टिक डवलपमेंट' पर आयोजित सेशन में जस्लीन ने चर्चा की। दूसरा टॉक शो 'रेस्टोरिंग आर्ट एंड आर्किटेक्चर विषय पर हुआ। सेशन में शालिनी, राघव, शांतन और सिमरन ने अपने विचार साझा किए। तीसरे टॉक शो 'टॉक विद एंटरप्रेन्योर अंडर घूंघट' में शकुंतला धूत. जयश्री सुनीता, लीला बोर्डिया और अरुणा सिंह ने चर्चा की और अपने शानदार सफ़र की यादें दर्शको से साझा की । इस कार्यक्रम का संचालन फिक्की फ्लो की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा ही संचालित किया गया |
मेंण की छपाई से तैयार उत्पाद प्रदर्शित किये जयपुर के डॉ. बृज बल्लभ ने | उन्होंने नीलगिरी के नेचुरल कलर से पिट वस्त्र व प्रेमलता ने मेण की छपाई से तैयार किए गए उत्पाद प्रदर्शित किए। आर्टिस्ट राम सोनी ने अनूठी सांझी कला (पेपर कटिंग) से रू-ब-रू कराया। पृथ्वीराज कुमावत की जेमस्टोन कार्निंग की रचनाओं में प्रेशियस व सेमी प्रेशियस स्टोन्स से बनी कलाकृतियों ने भी विजिटर्स को आकर्षित किया।नीरु छाबड़ा की चांवल पर सूक्ष्म लेखन की कला को भी लोगों ने खूब सराहा |गोपाल सेनी की ब्लू पोट्री के आइटम ने भी फेयर की शोभा बधाई |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर