IIFCL की 'ए' और उससे ऊपर रेटिंग वाली संपत्तियों का अनुपात 31 मार्च, 2024 तक बढ़कर 88% हो गया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - IIFCL की 'ए' और उससे ऊपर रेटिंग वाली संपत्तियों का अनुपात 31 मार्च, 2024 तक बढ़कर 88% हो गया (मार्च 2023 के 72% और मार्च 2020 में -43% से अधिक), जो कंपनी की संपत्ति की गुणवत्ता में निरंतर सुधार का संकेत देता है। कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन पोर्टफोलियो में साल-दर-साल 21% की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2023-24 में 51,017 रुपये से शुरू। वित्त वर्ष 2022-23 में 42,271 करोड़। 

बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए लंबी अवधि के ऋण वित्त की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए, IIFCL ने वित्त वर्ष 2021-22 में इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड और InvITs में निवेश किया। तब से, कंपनी ने बॉन्ड और इनविट्स में रुपये के निवेश में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की है।

IIFCL एक सरकारी स्वामित्व वाली वित्तीय संस्था है जो भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र की दीर्घकालिक वित्तपोषण आवश्यकताओं को पूरा करती है। पात्र बुनियादी ढांचा उप-क्षेत्रों और उत्पाद पेशकशों के मामले में यह सबसे विविध सार्वजनिक क्षेत्र के बुनियादी ढांचा ऋणदाताओं में से एक है। आईआईएफसीएल भारत में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न मंचों के माध्यम से सरकार को बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण क्षेत्र में इनपुट और नीति समर्थन प्रदान करने में भी सक्रिय है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर