21 जून को एसएमएस स्टेडियम में मानेगा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस

० आशा पटेल ० 
जयपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण प्रदेश में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। वहीं, जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी 21 जून को योगाभ्यास किया जाएगा।

 जिला कलक्ट्रेट सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हुई। बैठक में कलक्टर ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाहा, जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण अनुराधा गोगिया सहित पुलिस, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, एनसीसी, राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, आयुर्वेद विभाग, परिवहन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ