टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने आयोजित किया बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट

० आशा पटेल ० 
जयपुर। टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन द्वारा जयपुर के निर्माण नगर में बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 का जयपुर टर्फ पर आयोजन किया गया। इसमें CMA, CA, CS व टैक्स एडवोकेट्स की टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेन्ट में सीएमए अचीवर्स टीम के कप्तान सीएमए संदीप चौहान को रनर अप ट्राफी प्रदान की गई। 

इसके अतिरिक्त सीएमए अचीवर्स टीम के सीएमए आशीष तिवारी को बेस्ट प्लेयर आफ टूर्नामेन्ट, बेस्ट बाउलर आफ टूर्नामेन्ट एवं बेस्ट बैट्समैन और सीएमए पूर्णिमा गोयल को बेस्ट वूमेन प्लेयर आफ टूर्नामेन्ट व सीएमए लक्ष्य ताम्बी को मैन आफ द मैच प्रदान किया गया। JCYC की टीम को विनर की ट्राफी प्रदान की गई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन