सीएमए जयपुर चैप्टर में मनाया गया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

० आशा पटेल ० 
जयपुर| दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर योगा ट्रेनर अनामिका कोठारी की गाइडेंस में जयपुर चैप्टर मैम्बर्स व स्टाफ ने बड़े उत्साह के साथ विविध योगा एक्सरसाइज भी की। इस अवसर पर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खंडेलवाल, वाइस चेयरमैन सीएमए संदीप चौहान, 

सैक्रेटरी सीएमए पूर्णिमा गोयल, जोइंट सैक्रेटरी सीएमए दीप्तांशु पारीक, ट्रेजरार सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक व अन्य मैम्बर्स व स्टाफ उपस्थित रहे। अवसर पर ट्रांस वैलफेयर सोसाइटी द्वारा परिदों के लिए पेड़ों पर पानी के लिए परिंडे बांधे गए एवं इंस्टिट्यूट परिसर में पौधे लगाये गए साथ ही पौधे भी वितरित किये गये। फोर्टी वुमेन विंग की प्रेसिडेंट अलका गौड़ , आर्या कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ पूजा अग्रवाल एवं आर.जे. देवांगना भी उपस्थित थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर