नीट पेपर लीक व धांधली प्रकरण में काउंसलिंग पर लगे रोक - युवा मंच

० आशा पटेल ० 
प्रयागराज । सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक व धांधली प्रकरण में एनटीए द्वारा 1563 छात्रों को दिए ग्रेस रद्द करने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन 1563 छात्रों के लिए 23 जून को पुनर्परीक्षा आयोजित कराने का आदेश जारी किया है। इस पर युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा है कि अभी तक एनटीए ग्रेस मार्क्स देने में किसी तरह की अनियमितता अथवा नियमों की अनदेखी से इंकार कर रहा था। इसी तरह पेपर लीक व धांधली के आरोपों से भी एनटीए इंकार कर रहा है। 

उन्होनें कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर पेपर लीक व धांधली के आरोप सही पाए गए तब छात्रों को न्याय कैसे मिलेगा ? इसलिए एनटीए को चाहिए कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक व धांधली प्रकरण मामले की सुनवाई पूरी होने तक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू न करे। इसके अलावा 23 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा का स्तर 5 मई को आयोजित परीक्षा से अलग होगा, लेकिन जिन 1563 छात्रों की परीक्षा कराई जा रही है उसमें नार्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी अथवा नहीं, इसे भी एनटीए ने स्पष्ट नहीं किया है। इससे संशय की स्थिति बनी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ