नगर निगम ग्रेटर ने एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम

० आशा पटेल ० 
जयपुर । 10वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर नारायण सिंह सर्किल स्थित इंद्रलोक सभागार में दो ऐतिहासिक विश्व कीर्तिमान बनाये। इस योग के आयोजन में 1500 मिनट से अधिक योग साधकों ने एक ही छत के नीचे बिना रूके बिना थके अखंड योग किया जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सराहा गया। टीम के प्रेजेंटर डॉ Raja mookin द्वारा महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स व इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, भारतीय मिडिल-डिस्टेंस रनर गोपाल सैनी मौजूद रहे। करीब 51 योग संस्थाओं क्रीड़ा भारती, योगापीस संस्थान, पतंजलि, ब्रहमकुमारी, आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम, गायत्री परिवार सहित अन्य संस्थाओं की टीमों द्वारा मिलकर 16 जून को प्रारंभ कर अगले दिन तक योग साधक, योग प्रशिक्षक और योगाचार्य सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न तरह की योग क्रियाऐं लगातार 25 घंटे 15 मिनट तक योग करते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वयं मंच पर आकर योग साधकों के साथ योग किया तथा उनका उत्साह बढ़ाया।कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि योग से बीमारियां हमारे शरीर से दूर रहती है। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा की योग हमारी पुरातन परंपरा रही है डॉ. सौम्या गुर्जर ने पहल करते हुए गुलाबी नगरी को योग नगरी के रूप में पहचान दी है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर के सौजन्य से इस महोत्सव में योग प्रदर्शन आमजन के सामने प्रस्तुत किया निश्चित रूप से आमजन योग के प्रति आकर्षित होगा तो निश्चित रूप से तन स्वस्थ होगा तो मन स्वस्थ होगा 
मन स्वस्थ होगा तो मस्तिष्क स्वस्थ होगा जब तन मन मस्तिष्क तीनों स्वस्थ होगे उनमें सकारात्मक विचारों के प्रभाव से भारत दुनिया का विकसित राष्ट्र बने वो सपना इस योग के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचेगा। वहीं इस कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार सौम्या गुर्जर ने कहा कि योग हमे जोड़ने का काम करता है नागरिक शहर से जुड़े 70 से अधिक योग संस्थाएं हमसे जुड़ी और सभी ने साथ में मिलकर योगमय जयपुर बनाया इस मंच पर 84 साल की बुजुर्ग माता पहली बार योग किया इसी के साथ 60 साल से ऊपर के लोगों ने इस महोत्सव में भाग लिया 

उन्होंने बताया कि विश्व रिकॉर्ड नगर निगम का नहीं योग साधकों का है जयपुर शहर का है मेरी यही आशा है कि हर जयपुर वासी स्वस्थ और स्वच्छ बना रहे। कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर समिति चैयरमेन पारस जैन, विकास बारेठ, श्रीमती अर्चना शर्मा, अरूण वर्मा,  नरेन्द्र सिंह शेखावत, अरूण शर्मा,  प्रवीण कुमार यादव, रमेश सैनी, नरेन्द्र सिंह शेखावत एवं पार्षदगण  गिर्राज शर्मा, महेश संघी, महेन्द्र शर्मा, अंकित वर्मा,  रमेश चन्द्र गुप्ता, रामावतार गुप्ता, इन्द्रप्रकाश धाभाई, कुमकुम शक्तिसिंह मानपुरा, सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर