विश्व योग दिवस विकसित भारत के निर्माण में इसकी महत्त्वपूर्ण होगी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली । विश्व योग दिवस पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली केकुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी विश्वविद्यालय के वेद व्यास परिसर ,बलाहार ,हिमाचल में अध्यक्ष के रुप में सुशोभित किया । इस परिसर की निदेशिक प्रो सत्यम कुमारी ने इस विश्वविद्यालय के डीन , अकादमी, प्रो बनमाली बिश्बाल,तथा डीन , छात्र कल्याण को भी आमंत्रित किया था । छात्र छात्राओं, अधिकारियों तथा कर्मयोगियों के साथ मिल कर इस चित्त शुद्धि तथा शारीरिक सबलता से भरे आध्यात्मिक उत्सव में प्रातः वेला में भाग लिया ।इस कार्यक्रम का मुकुल कानिटकर ने उद्घाटन करते हुए अनेक योगाभ्यासों को सामूहिक रुप में किया और करवाया ।

 उन्होंने यह भी कहा कि योग मात्र शारीरिक व्यायाम भर नहीं है , बल्कि आध्यात्मिक उत्थान का कारण बन कर मोक्ष के द्वार को भी उन्मीलित करता है। साथ ही साथ कानिटकर ने भारत में अठारह प्रकार के सूर्य नमस्कार के विषय में भी बताया ।कुलपति प्रो वरखेड़ी ने सहर्ष कहा कि भारत सरकार के अथक प्रयास से इस भारतीय योग विद्या को वैश्विक लोकप्रियता मिली और इससे विश्व मानव का कल्याण भी होगा ।  भारत को विश्वगुरु बनने में यह विद्या मील का पत्थर भी प्रमाणित होगा । 

लेकिन साथ ही साथ उन्होंने यह भी विशेष कर के छात्र छात्राओं को आह्वान किया कि विकसित भारत के निर्माण में भारत की इस दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विरासत को जन जन तक पहुंचाने के लिए उन्हें इस भारतीय योग विद्या की आवाज भी बनना होगा । निदेशिका प्रो कुमारी ने कहा कि योग से आज के अनेक मानसिक तनावों को कम किया जा सकता है । अतः छात्र छात्राओं की भी इसमें विशेष भागीदारी होनी चाहिए । प्रो बिश्वाल तथा प्रो झा ने भी इस आयोजन की भव्यता पर प्रसन्नता जताया ।

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर.जी.मुरली कृष्ण ने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन में यह विश्व योग दिवस सीएसयू के सभी परिसरों तथा संबंधित महाविद्यालयों में बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया । प्रो मुरली ने आगे यह भी कहा कि अपने विश्वविद्यालय में एक नयी जागृति आ गयी है उसी क्रम में इसके मुख्यालय , दिल्ली में भी बहुत ही बढ चढ कर मनाया गया । 
बलाहार परिसर में योग विद्या को बढ़ावा देने के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी आयोजित किया गया तथा प्रतियोगिताओं में सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर