दिल्ली में जल संकट से हाहाकार : सड़कों पर बह रहा हजारों लीटर पानी

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। राजधानी में भारी जल संकट है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रोजाना दिल्ली के अलग अलग जगहों पर पाइपलाइन लीकेज की खबरे आती रहती है जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी बार शिकायत करने के बावजूद भी दिल्ली जल बोर्ड के कोई भी अधिकारी/कर्मचारी इसे ठीक करने नहीं आए। यह मामला उपनगर द्वारका स्थित मधु विहार सी ब्लॉक का है।

पालम विधानसभा स्थित मधु विहार के सी ब्लॉक की जहां बुध बाजार रोड राम मंदिर वाली गली C/1 और C ब्लॉक के बीच में डीजेबी के पानी सप्लाई की लाइन में लीकेज से बरबाद हो रहा है और यही पानी डीडीए के आदर्श अपार्टमेंट में भी जा रहा है। बहुत मात्रा में पानी बहने से हाउस नंबर है C-A21, C-B21, C-22, C-23 के पास पानी रोड पर भरा रहता है। अब तो आलम यह है कि लगातार पानी के रिसाव से यहां की सड़क भी जर्जर हो गई है क्योंकि पानी कई हफ्तों से अनवरत बह रहा है। काफी शिकायतो के बावजूद इस पर कोई रोकथाम/करवाई नही की गई है।

मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि वे लगातार जल बोर्ड के अधिकारियों को इस बावत लिखित शिकायत कर चुके है परंतु उन्हे पानी के महत्व की जानकारी क्यों नहीं है समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पूरी दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं डीजेबी के अधिकारी उदासीन क्यों हैं?

फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव महेश मिश्रा ने कहा की यह पार्टियां/जनप्रतिनिधि (पक्ष/विपक्ष) आरोप प्रत्यारोप का खेल खेलते रहते है लेकिन समस्या का समाधान के लिए कोई तत्पर नही है वही डीजेबी के रेवेन्यू विभाग आम जनता से अगर गलती से भी एक बाल्टी पानी बरबाद हो जाए तो चालान कर देते है वोही अपने तकनीकी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही पर आंख बंद कर बैठे है। 

पक्ष (आप पार्टी) काम रोकने की, अधिकारियों के मनमानी की दुहाई देता रहता है वोही विपक्ष (भाजपा) भी इन्ही लीकेज को दिखा कर आप सरकार पर ठीकरा फोड़ती है लेकिन एलजी से शिकायत कर इन अधिकारियों पर कोई करवाई नही करवाते है। आम जनता को इन पार्टियों ने अपना झुनझुना बना रखा है। आपके माध्यम से हम पूछना चाहते है आखिर कब आम जनता को समाधान/राहत मिलेगी?

सोलंकी ने जल बोर्ड के मुख्य अभियंता- द्वारका, उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती एवम सीईओ से मांग की है कि तत्काल ऐसी समस्याओं को संज्ञान में लेकर पानी को बर्बाद होने से बचाने के उपाय कराएं एवम संबधित अधिकारियों/कर्मचारियों पर ठोस करवाई करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर