सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में कला शिविर व् प्रदर्शनी

० आशा पटेल ० 
जयपुर | कलाचर्चा ट्रस्ट, भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित कला शिविर और चार दिवसीय कला प्रदर्शनी "उत्तरायण" का समापन हुआ। कलागुरू स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों ने राजस्थान ललित कला अकादमी परिसर में इंदौर से हरिओम पाटीदार, दिल्ली से किशोर मीणा, तरू सक्सेना, जयपुर से विनय शर्मा, अजय दर्शन सिह, सुरजीत सिंह, मोनिका देवी, डॉ. रेणु शाही राजवंश, डॉ, राजेन्द्र प्रसाद, भावना सक्सेना, नीलम नियाजी,
नीलू कांवरिया, वीरनाराण आर्य, रितिक पटेल, अभिषेक शर्मा, प्रियंका, हिमाक्षी शर्मा, ताराचंद शर्मा, निधि शर्मा, अन्जू शर्मा, प्रदीप शर्मा पूजा भारद्वाज, बीकानेर से नवीन स्वामी, दौसा से लक्ष्मीकांत शर्मा, अजमेर से अस्मिता शर्मा, अलवर से तुलसीराम योगी, टोंक से अजय मिश्रा, देहरादून उत्तराखण्ड से सुरेन्द्र सिंह आदि 36 कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
इन विविध कलाकृतियों से कला प्रदर्शनी उत्तरायण को सजाया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ कलाकार एवं शिक्षाविद् प्रो. सी.एस. मेहता, विशिष्ठ अतिथि महेश माहेश्वरी, संगीता सुरेन्द्र जोशी, भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट से मुकेश ज्वाला, कलाचर्चा ट्रस्ट से ताराचंद शर्मा, भावना सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल जिसमें मुम्बई से दिलीप शर्मा, जयपुर से राजाराम भादू और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सुथार सहायक प्रोफेसर राजस्थान विश्वविद्यालय सदस्य रहे इन्होने भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट सुरेन्द्र पाल युवा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए तीन युवा कलाकार अभिषेक सैनी,
 कृष्ण जागरवाल और हिमाक्षी शर्मा का चयन किया। निर्णायक मंडल द्वारा संगीता सुरेन्द्र पाल जोशी एवं परिवार द्वारा शुरू किए गए पहले सुरेन्द्र पाल युवा सम्मान हेतु केशव कश्यप को चुना गया।
अंतिम दिन कला प्रदर्शनी का समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कलाकार एवं शिक्षाविद् प्रो. भवानी शंकर शर्मा, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ कला समीक्षक एवं साहित्यकार  राजाराम भादू, विशेष अतिथि श्रीमती नीरू खंगारोत, संगीता सुरेन्द्र पाल जोशी और अध्यक्षता डॉ. रजनीश हर्ष ने की।
भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट सुरेन्द्र पाल युवा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए तीन युवा कलाकार अभिषेक सैनी, कृष्ण जागरवाल और हिमाक्षी शर्मा और पहले सुरेन्द्र पाल युवा सम्मान हेतु केशव कश्यप को सम्मानित किया गया। 13 से 16 जून तक राजस्थान ललित कला अकादमी की आधुनिक कला दीर्घा में आयोजित इस कला प्रदर्शनी का समापन समारोह कलाकारों से भरा हुआ था । सभी सुधिजनों एवं कलाप्रेमियों द्वारा मिले स्नेह एवं प्रोत्साहन के प्रति कलाचर्चा ट्रस्ट संयोजक ताराचंद शर्मा ने सभी कलाकारों, राजस्थान ललित कला अकादमी, भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट ने आभार जताते हुए धन्यवाद किया।\\\

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर