कलाचर्चा ट्रस्ट,भोरूका ट्रस्ट व् कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कलागुरू सुरेन्द्र पाल जोशी को दी कलांजलि

० आशा पटेल ० 
जयपुर | कलाचर्चा ट्रस्ट, भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ कलाकार एवं कलागुरू सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कलाकारों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने दी कलांजलि। कलाकार एवं कलागुरू सुरेन्द्र पाल जोशी की छठी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में कलाकारों और स्कूल ऑफ आर्टस् के पूर्व विद्यार्थियों ने राजस्थान ललित कला अकादमी सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में कलागुरू एवं वरिष्ठ कलाकार स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में सबसे पहले संगीता सुरेन्द्र पाल जोशी, कलाविद सुब्रतो मंडल, गोपाल स्वामी खेतांची, विनय शर्मा, भावना सक्सेना, भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट से मुकेश ज्वाला, नीरू खंगारोत, रक्तकोष फाउंडेशन से नितिशा शर्मा, सतवीर भास्कर और रोहित शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया और फिर सभी उपस्थित कलाकारों ने पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद सभी कलाकारों ने पर्यावरण जागरूकता और रक्तदाता का आपका आभार जैसे सामाजिक जागरूकता विषय पर कला शिविर में कलाकृतियों का सृजन करते हुए कलांजलि दी।
इस एक दिवसीय कला शिविर में इंदौर से हरिओम पाटीदार, दिल्ली से किशोर मीणा, तरू सक्सेना, जयपुर से विनय शर्मा, अजय दर्शन सिह, सुरजीत सिंह, मोनिका देवी, डॉ. रेणु शाही राजवंश, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, भावना सक्सेना, नीलम नियाजी, नीलू कांवरिया, वीरनाराण आर्य, रितिक पटेल, अभिषेक शर्मा, प्रियंका, हिमाक्षी शर्मा, निधि शर्मा, अन्जू शर्मा, प्रदीप शर्मा, पूजा भारद्वाज, बीकानेर से नवीन स्वामी, दौसा से लक्ष्मीकांत शर्मा, अजमेर से अस्मिता शर्मा, अलवर से तुलसीराम योगी, टोंक से अजय मिश्रा, देहरादून उत्तराखण्ड से सुरेन्द्र सिंह आदि 40 से अधिक कलाकारों ने एक दिवसीय कला शिविर में कलाकृतियों को तैयार किया। इन तैयार कलाकृतियों की 'उत्तरायण" नामक कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी
 जिसका 13 जून उदघाटन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 13 से 15 जून तक राजस्थान ललित कला अकादमी की आधुनिक कला दीर्घा में आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इस कला प्रदर्शनी का समापन एवं सम्मान समारोह 15 जून को आयोजित किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2024 से प्रतिवर्ष चयनित प्रतिभाशाली युवा कलाकार को स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी के परिवार की ओर से स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी स्मृति युवा सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

 चयन समिति की अनुशंसा पर 11,000रू, श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कला शिविर के सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा एवं भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शिविर में तैयार श्रेष्ठ तीन कलाकृतियों को 5100रू प्रत्येक को तीन सृजन सम्मान प्रदान किए जाएंगें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ