आईओटेक वर्ल्ड कोयंबटूर में 22वें CODISSIA एग्री इनटेक्स में एग्रीबॉट एमएक्स ड्रोन पेश करेगा
० योगेश भट्ट ०
कोयंबटूर : आईओटेकवर्ल्ड, कृषि में प्रयोग होने वाली ड्रोन टेक्नोलॉजी 11 जुलाई से 15 जुलाई तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में CODISSIA ट्रेड फेयर कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले 22वें CODISSIA एग्री इनटेक्स मेले में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी अपना नया प्रोडक्ट, एग्रीबॉट एमएक्स ड्रोन पेश करने के लिए उत्साहित है। यह उपकरण खासतौर पर भारत के दक्षिणी राज्यों के प्रगतिशील किसानों की आधुनिक सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
कोयंबटूर : आईओटेकवर्ल्ड, कृषि में प्रयोग होने वाली ड्रोन टेक्नोलॉजी 11 जुलाई से 15 जुलाई तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में CODISSIA ट्रेड फेयर कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले 22वें CODISSIA एग्री इनटेक्स मेले में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी अपना नया प्रोडक्ट, एग्रीबॉट एमएक्स ड्रोन पेश करने के लिए उत्साहित है। यह उपकरण खासतौर पर भारत के दक्षिणी राज्यों के प्रगतिशील किसानों की आधुनिक सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
भारतीय कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाला नंबर वन ड्रोन कृषि की उन्नत तकनीक के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है। इसका लक्ष्य खेती में आधुनिक तरीके अपनाकर क्रांतिकारी बदलाव लाना है, जिससे उत्पादकता के साथ स्थिरता भी बढ़ी है। ट्रेड फेयर देखने आने वाले मेहमानों को हॉल एच, स्टॉल नंबर पांच, में एग्रीबॉट एमएक्स ड्रोन को देखने का अवसर मिलेगा। इस प्रदर्शनी में मेहमान एग्रीबॉट ए6 और निगरानी रखने वाला दृष्टि सर्विलांस ड्रोन भी देख सकेंगे।
एग्रीबॉट एमएक्स ड्रोन में आधुनिक तकनीक पेश की गई है, जिसनें रडार पर आधारित एडीएएस-(एडवांस ड्रोन असिस्टेंस सिस्टम) शामिल है। यह ड्रोन के रास्तों में रुकावट को पहचान कर उसके रूट को अपने आप तय करता है। इसमें सैन्य एयरोस्पेस तकनीक टेरेन फॉलोइंग रडार की क्षमताओं को शामिल किया है। यह कंप्यूटर पर नए डैशबोर्ड या एग्री नेट ऐप पर या मोबाइल फोन पर क्लाउड तक पहुंच वाले सटीक डेटा का प्रसारण करती है। यह एग्रीबॉट एमएक्स ड्रोन 25200 एमएएच की हाई क्वॉलिटी लिथियम आयन बैटरी से लैस है, जो एक बार चार्ज होने पर तीन एकड़ खेतों की सिंचाई में मदद करता है। इसे 500 से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
आईओटेकवर्ल्ड के को-फाउंडर और डायरेक्टर दीपक भारद्वाज ने कहा, “22वां CODISSIA एग्री इंटेक्स भारत में कृषि की आधुनिक तकनीक को आगे बढ़ाने में हमारे समर्पण को दिखाता है। हम भारतीय कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने कई स्प्रे सर्विस पार्टनर्स बनाए हैं, जो हमारे ड्रोन का इस्तेमाल कर 10 लाख प्रतिवर्ष से ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। हमें यह कहते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि एग्रीबॉट एक ऐसी मशीन है, जो कृषि क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों, किसानों और समाज के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है। यह पेशकश ना केवल खेती के तरीकों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देती है, बल्कि यह रणनीतिक रूप से दक्षिणी राज्यों में हमारे विस्तार का भी संकेत देती है।’’
आईओटेकवर्ल्ड के को-फाउंडर और डायरेक्टर अनूप उपाध्याय ने कहा, “आईओटेकवर्ल्ड भारत में कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। आईओटेकवर्ल्ड के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज कंपनी ने कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय छलांग लगाई है। आज हम एग्रीबोट एमएक्स ड्रोन लॉन्च कर रहे हैं, जो कृषि के क्षेत्र में ड्रोन का प्रयोग करने की दिशा में हमारा नवीनतम आविष्कार है। हमें बेहद गर्व है कि हमने इस ड्रोन के सभी उपकरण भारत में ही बनाए हैं, जो मेक इन इंडिया की पहल से हमारा तालमेल दिखाते हैं। इससे कंपनी ने देश को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दिया है। कंपनी ने कृषि क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और किसानों को अपने खेतों में उत्पादकता और स्थिरता बढ़ाने के लिए कई उपकरण प्रदान कर उन्हें मजबूत किया है।’’
टिप्पणियाँ