सीएमए फाउंडेशन में 317में से 216 हुए पास और 10 मेरिट में

० आशा पटेल ० 
जयपुर । दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया ने जून 2024 में आयोजित सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जयपुर चैप्टर का इस बार शानदार रिजल्ट रहा | चेप्टर के डायरेक्टर पी डी अग्रवाल ने बताया कि इस बार 317 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे , जिसमें से 216 विद्यार्थी पास हुए। इस प्रकार इस बार रिजल्ट 68.14 प्रतिशत रहा। जयपुर चैप्टर से निम्नलिखित विद्यार्थियों ने मेरिट में प्रथम 10 स्थान प्राप्त किया । इनके 400 में से इस प्रकार रहे अंक 1 गुंजन भूरानी 348 1 कशिश इन्सा 348 2 अक्षत जैन 330 3 मृत्युंजय रावल 326 4 मिष्ठी सैनी 314 5 अर्शदीप सिंह हुरा 312 5 चक्षु गोयल 312
6 आस्था गर्ग 304 6 स्वाति पांडे 304 7 हर्षवर्द्धन चतुर्वेदी 302 8 रिमझिम शर्मा 300 9 गौतम भाटिया 298
10 चार्वी जैन 294 10 आदित्य सिंघल 294
जयपुर चैप्टर ने इन स्टूडेंट्स के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित कर टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जिसमें उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।सीएमए पी.डी. अग्रवाल, कोचिंग निदेशक ने बताया कि इन्स्टीट्यूट की दिसम्बर 2024 में होने वाली फाउन्डेशन, इन्टरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन ऑन लाईन ही होगें । उन्होंने इस सन्दर्भ में विस्तार से सारी जानकारी भी दी। इस अवसर पर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खण्डेलवाल, सैक्रेटरी सीएमए पूर्णिमा गोयल व पूर्व चेयरमैन सीएमए एस.एल. स्वामी ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया और भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में आगाह भी किया।
साथ ही सभी ने नए फ़ौंडेशन स्टूडेंट्स को कैरियर के बारे में भी जानकारी प्रदान की। प्रोग्राम के अंत में टॉप 10 विद्यार्थियों को आगंतुक पदाधिकारियों ने मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के बाद गुंजन भूरानी जयपुर रैंक प्रथम 348/400 ने बताया कि मैने यूट्यूब से भी स्टडी की और बिजनेस से जुड़ी नॉलेज के लिए सीएमए की तैयारी शुरू की। सुबोध स्कुल से पढ़ कर निकली गुंजन ने बताया कि मैने प्लानिंग के साथ रेगुलर 8 से 10 घंटे स्टडी की। इसमें अकाउंटेंसी मेरा फेवरेट सब्जेक्ट रहा, लेकिन मैथ्स में सबसे ज्यादा मार्क्स आए है। 
जब रिजल्ट आया तो मार्क्स देखकर लगा नहीं था कि जयपुर टॉप करूंगी। कॉलेज की रेगुलर स्टूडेंट नहीं हूं, तो पूरा फोकस सीएमए पर ही रहा। टेस्ट सीरीज ने बहुत हेल्प की। गुंजन ने बताया कि जरूरत होने पर इकोनॉक्सि की यूट्यूब से भी स्टडी की और हाँ मुझे बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है। सीएमए में सेकण्ड रेंक आये और वारेन एकेडमी में पढ़े अक्षत जैन ने बताया कि जयपुर रैंक में 330/400 नम्बर मिले हैं | अक्षत ने एग्जाम में भी अपने शौक पुरे किये| पिता के बिजनेस को संभालने और बढ़ावा देने के लिए सीएमए और सीए की तैयारी शुरू की।
अक्षत का सीए इंटरमीडिएट का परिणाम आया, उसमें भी सफलता मिली। प्रजेंटेशन बनाने, कई प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए चैट जीपीटी का उपयोग किया करता था । उससे बहुत हेल्प मिली. लेकिन शत प्रतिशत संतुष्टि नहीं मिली। क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है, तो एग्जाम के तीन दिन पहले तक क्रिकेट खेला। जिसकी वजह से पैरेंट्स से खूब डांट भी पड़ती थी, लेकिन शौक को पूरा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर