जेईसीसी में जस का शानदार हुआ समापन अगला जस शो 4 से 6 जुलाई 2025 को

० आशा पटेल ० 
जयपुर। सीतापुरा के जेईसीसी में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से आयोजित जस- 2024 द प्रीमियम बी टू बी शो रंग- बिरंगे रत्‍नों और नायाब गहनों के बीच यादगार पलों को संजो कर शानदार तरीके से सम्‍पन्‍न हुआ। यहां जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर और रीको एमडी शिव प्रकाश नकाते ने विजिट किया। महापौर सौम्या गुर्जर बूथ पर सजे हुए बेशकीमती गहनों के एक से बढ़कर एक शानदार डिजाइन देखकर अभिभूत नजर आईं। उन्होंने कहा कि जयपुर की विश्व भर में जितनी पहचान यहां की ऐतिहासिक इमारतों से है,
 उतनी ही यहां के जवाहरात और रत्‍नाभूषणों से भी है। रीको एमडी शिवप्रसाद नकाते सपत्नीक ज्वैलरी शो का विजिट करने आए। उनका स्वागत एनजीजेईपीसी चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला ने किया। नकाते ने कहा कि जयपुर में ज्वैलरी ट्रेड को बढ़ाने के लिए रीको की ओर से भी पूरे प्रयास किए जाएंगे। रंगीन रत्‍न और जयपुर की ज्वैलरी के लिए ग्लोबल बिजनेस रिलेशन की नई इबारत लिखकर जस- 2024 सम्‍पन्‍न हो गया। सीतापुरा के जेईसीसी में जस- 2024 के तीसरे और आखिरी दिन पूरा हाल बायर से खचाखच भरा था सभी सीरियस बायर एग्‍जीबिटर बूथ पर नए सौदे में व्‍यस्‍त नजर आए। 
 द प्रीमियम बीटूबी शो ने अपने स्‍लोगन को सही साबित किया, जिसमें कनेक्‍ट टू सोर्स को इस शो में साकार किया गया। इस शो के प्‍लेटफॉर्म पर देश- विदेश के ट्रेड बायर्स ने एग्जीबिटर्स के साथ बिजनेस डीलिंग और नेटवर्किंग की। इस दौरान जयपुर के ज्वैलर्स को काफी अच्‍छी बुकिंग मिली और सौदे हुए।
जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला का कहना है कि जस- 2024 रंगीन रत्‍न और गहनों के ट्रेड बायर और जयपुर के रत्‍न व्यवसायियों और ज्वैलर्स के लिए एक शानदार प्‍लेटफॉर्म तो साबित हुआ है , लेकिन इस बार यहां जिस तरह से इंटरनेशनल शो के लाजवाब इंतजाम हुए उन्‍हें देखकर देश- विदेश के बायर और एग्जीबिटर्स सभी मंत्रमुग्ध नजर आए । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों से उद्घाटन होने के बाद यहां कई गणमान्‍य लोगों ने विजिट किया। इनमें उपमुख्‍यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा और कई नाम शामिल हैं।
 शो के आकर्षण का मुख्‍य केंद्र इसमें ज्वैलरी एमिनेंस अवार्ड में अभिनेत्री ईशा देओल ने देशभर के ज्वेलर्स की ज्वैलरी के बेस्ट डिजाइन के साथ कारीगरों और जयपुर की ज्वैलरी को अंतर्राष्ट्रीय मंच देने वाले पुरोधाओं का सम्मान किया । शो के कन्‍वीनर अशोक माहेश्वरी का कहना है कि आमतौर पर शोज में आखिरी दिन सुबह से ही बूथ को समेटना शुरु हो जाता है, लेकिन यहां शाम 7 बजे तक शो बिजनेस ट्रेड में इस तरह बिजी था कि जैसे आज ही शुरु हुआ है । इसलिए इसके शो के समय में वृद्धि की गई।

 इस बार जस- 2024 पिछले शो से 40 प्रतिशत विस्तृत था, लेकिन बिजनेस यहां पिछले साल से दुगना हुआ है। यह तब है कि ग्लोबल लेवल पर जेम्‍स- ज्वैलरी ट्रेड में 20 प्रतिशत तक स्लोडाउन देखा जा रहा है।  जस शो के आखिरी दिन अगले शो की तारीखों की भी घोषणा की गई। अगला शो 4 से 6 जुलाई 2025 में होगा। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर ने कहा कि अगले शो का आयोजन और भी भव्‍य तरीके से किया जाएगा। उम्मीद हे कि अगला शो इस शो से 50 प्रतिशत ज्यादा बड़ा होगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर