जेइसीसी सीतापुरा में होने जा रहा है 5-7 जुलाई तक ज्वेलरी महाकुम्भ

० आशा पटेल ० 
जयपुर | ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से 5 से 7 जुलाई तक सीतापुरा के जेईसीसी में होने जा रहे जस- 2024 में जयपुर के जड़ाऊ गहनों और रंगीन रत्नों का भव्य संसार सजेगा। जस 2024 देश के सबसे बड़े बी टू बी शो में से एक है। यह ग्‍लोबल ज्वैलरी ट्रेड में जस 2024 अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का शीर्ष प्लेटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और रत्न व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ प्रेसियस और सेमी प्रेसियस कलर स्टोन का प्रदर्शन करने वाले हैं। 2007 में ज्वैलरी शो- जस का सफर आयोजन किया गया था उसके बाद से जस शो अनवरत रूप से आगे बढ़ रहा है।

जस के अध्यक्ष आलोक सोखिया ने बताया कि हमारे एग्जीबिटर्स और दुनियाभर से आने वाले ट्रेड बायर्स की डिमांड पर इसे 2021 से बीटूबी का स्वरूप दिया गया था । यह प्रयोग सफल भी रहा और हमारे एग्जीबिटर्स को अपने ट्रेड बायर्स के साथ नेटवर्किंग के लिए बेहतर माहौल मिला । इसके बाद लगातार बीटूबी फॉर्मेट पर यह पांचवां शो है। जस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और को कन्वीनर राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि जस 2024 का उद्घाटन 5 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम दक,

 पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद मंजू शर्मा, सांसद दामोदर दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत,अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव वित्‍त अखिल अरोड़ा , अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव शिखर अग्रवाल, अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव आलोक गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, आयकर आयुक्त रोली अग्रवाल, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी , पूर्व राजघराना कोटा की सदस्य और विधायक कल्पना देवी , कस्टम कमिशनर सुग्रीव मीना , कालीचरण सराफ आदि शो की शोभा बढ़ाएंगे।

शो कन्वीनर अशोक महेश्वरी ने बताया कि यह शो अपनी भव्यता का नया कीर्तिमान रचने वाला है। इस बार यह शो 40 प्रतिशत से ज्यादा विशाल होगा। इसमें इस बार बायर्स को 275 बूथ पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब नजारा देखने को मिलेगा। इसमें 161 बूथ जेमस्टोन और 114 बूथ ज्वेलरी के होंगे। उन्होंने बताया कि जस -2024 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, 

कोलकाता, मेरठ जैसे शहरों से 14 से ज्यादा एग्जीबिटर्स इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए दुनियाभर के 15 सौ से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 5 सौ से ज्यादा होस्‍टेड बायर भी हैं। शो के को कन्वीनर नरेश अग्रोया ने बताया कि जस- 2024 जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है। पूरी दुनिया में जयपुर जिन पॉलिस्‍ड और प्रोसेस्‍ड जेमस्टोन के लिए रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्‍नों का जस -2024 में अनूठा प्रदर्शन होगा।

 इसमें एमरेल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया में जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 90 प्रतिशत एमरेल्ड की प्रोसेसिंग- मैन्‍युफैक्‍चरिंग होती है। एमरेल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा। जस के पूर्व अध्यक्ष डी पी खंडेलवाल ने बताया की जस -2024 में इस बार जयपुर की कुंदन- मीना- पोलकी की जड़ाऊ ज्वेलरी का भव्य प्रदर्शन होगा। 

कुंदन- मीना- पोलकी के जड़ाऊ आभूषण जयपुर की पहचान हैं और विश्व भर में करोड़ों लोग जयपुर की कुंदन- मीना- पोलकी आभूषणों के दीवाने हैं। इस बार जयपुर के ज्वैलर्स ने जस-2024 के लिए कुंदन- मीना- पोलकी जड़ाऊ ज्वेलरी के लिए मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न तैयार किए हैं, जिनका इस शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा डायमंड और जेम स्टोन ज्वैलरी के अब तक के सबसे शानदार डिजाइन इस शो में प्रस्‍तुत किए जाएंगे। शो में स्वर्णाभूषण की विस्तृत रेंज और डिजाइन प्रदर्शित किये जाएंगे। सिल्वर ज्वैलरी और ऑर्नामेंट भी देश- विदेश के ट्रेड बायर्स को आकर्षित करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"