डॉ. अम्बेडकर सोसायटी की आमसभा में बीएल बैरवा को समर्थन

० आशा पटेल ०
जयपुर | डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की आमसभा की बैठक राज्य कृषि प्रबंधन सस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में केंद्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सोसायटी की केंद्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, संरक्षक सदस्यों, आजीवन सदस्यों, जिला व शाखाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष दयानन्द सक्करवाल ने किया।
आमसभा में पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद IAS Rtd. ने की तथा पूर्व अध्यक्ष पी सी हाड़िया IRS Rtd., पूर्व अध्यक्ष डॉ.भजन लाल रोलन, पूर्व महासचिव हरिनारायण बैरवा व संरक्षक सदस्य, आर पी सिंह IPS Rtd., श्रीराम चोरडिया IAS Rtd., बी एल नवल IAS Rtd., चुन्नी लाल कायल IAS Rtd., सी एम चांदोलिया, सत्यवीर सिंह IPS Rtd. अभिजीत सिंह IRS Rtd., डी एस चोपड़ा IRS, Rtd., पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के बैरवा आदि सदस्य उपस्थित हुए ।
आमसभा में पूर्व निर्धारित कार्यसूची पर चर्चा कर आम सहमति से निर्णय लिए गए जिनका उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया जिनमें प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा पारित 14 प्रस्तावों का अनुमोदन करना व प्रस्तावित संविधान संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन करना प्रमुख था ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ