जीवन पार्क डी ब्लॉक के लोग गंदा और बदबू वाला पानी,सीवर जैसी समस्याओं को लेकर विधायक से मिले

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन जीवन पार्क डी ब्लॉक के पदाघिकारी अपने कॉलोनी की समस्या जैसे गंदा और बदबू वाला पानी ,सप्लाई का पानी बिलकुल नहीं आना , सीवर जैसे कई समस्याओं से जनक पुरी विधान सभा के विधायक राजेश ऋषि को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया। इस इलाके में पानी की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है। पिछले कई महीनों से पानी बिलकुल नहीं आ रहा है। विधायक का कहना है कि हम इस विषय के ऊपर काम कर रहे है। लेकिन उपराज्यपाल जल बोर्ड को फंड रिलीज नहीं होने दे रहे है। जिसके वजह से कार्य करने में हमे बहुत असुविधा हो रहा है।
दूसरा पंखा रोड आज के दिन कूड़ा के लिए डंपिंग यार्ड बनता जा रहा है जिस पंखा रोड के ऊपर प्रति दिन कई हजार गाड़ियां गुजरती है, 40 -50 फूट चौड़े सड़क के आधे हिस्से में कुडा फैला रहता है और उसके ऊपर सैकडो गाये कूड़े में मुंह मारती रहती है। जिससे वहां से गुजरने वाले को असुविधा के साथ साथ दम घोंटू बदबू और फिर जहां यहां खड़ी गायों के झुंड से कोई अनहोनी होने का हमेशा डर लगा रहता है साथ ही इस सड़क के साथ कई कॉलोनी है। जैसे जीवन पार्क, महेन्द्रा पार्क ,चाणक्य प्लेस,सीता पूरी जैसे कई कोलनी वासियों का यहां सांस लेना मुश्किल हो गया है।
सीता पूरी से लेकर इंदिरा पार्क तक कूड़ा ही कूड़ा है । कई जगह का कूड़ा को यहां लाकर डाला जाता है और फिर उसे फैला कर उसमें चुनाई का काल होता है।और कूड़ा घर पे ताला लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसका शिकायत अपने निगम पार्षद और नगर निगम से किया और ऐसा नहीं है कि ये उनके संज्ञान में नहीं है।लेकिन कोई सुधार नहीं होता दिखाई दे रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर