गौ सेवा संघ दुर्गापुरा गौशाला में आमजन ने किया वृक्षारोपण
० आशा पटेल ०
जयपुर । वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमजन ने दुर्गापुरा गौशाला के परिसर को हरे भरे ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया । गौसेवा संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा ने बताया कि वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना , समाजसेवी अनुकंपा ग्रुप के गोपाल गुप्ता , गांधीवादी धर्मवीर कटेवा , हनुमान सहाय शर्मा , के एन सिंह , संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , संघ के प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , समाजसेवी सूरज नारायण शर्मा ,
जयपुर । वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमजन ने दुर्गापुरा गौशाला के परिसर को हरे भरे ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया । गौसेवा संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा ने बताया कि वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना , समाजसेवी अनुकंपा ग्रुप के गोपाल गुप्ता , गांधीवादी धर्मवीर कटेवा , हनुमान सहाय शर्मा , के एन सिंह , संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , संघ के प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , समाजसेवी सूरज नारायण शर्मा ,
कर्मवीर कटेवा , दुर्गापुरा पार्षद दामोदर मीणा , प्रमुख गौ सेवी अमित गुप्ता , ताराचंद चौधरी मंजू बापना ,नजमा एम खान जिन्होंने वृक्षारोपण के इस कार्य हेतु रुपए 150000 का डोनेशन संस्था को दिया । गो सेवा संघ के अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि महेंद्र सिंह कछवा , महेश तिवारी , हरि कृष्ण दीक्षित , श्रीमती इशा बाफना , श्रीमती प्रीति करनानी , शरद कुमार , श्रीमती दीना दीक्षित सहित प्रमुख समाजसेवियों ने वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ,
स्काउट गाइड के विद्यार्थियों एवं विनय भारती बाल मंदिर की बालिकाओं द्वारा भी वृक्षारोपण में भाग लिया । व्यवस्थापक राहुल वर्मा , पारस जैन , शायर सिंह , बाबूलाल हरिजन सहित कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण में श्रमदान किया । अन्त में अध्यक्ष पवन जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ