फेडएक्स युवाओं को डिजिटल स्किल प्रोग्राम से बनाएगा सशक्त
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : फेडएक्स एक्सप्रेस, फेडएक्स कॉर्प की सब्सिडिएरी और दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस परिवहन कंपनियों में से एक, ने भारत में डिजिटल कौशल की कमी और नौकरी संबंधी चुनौतियों को दूर करने के लिए मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य हैदराबाद में वंचित समुदायों से लगभग 400 विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के स्टूडेंट्स का कौशल बढ़ाना है। इसमें खासतौर से महिला स्नातकों का नामांकन कराने को प्राथमिकता दी जाएगी। यह पहल बड़ी संख्या में तकनीकी प्रतिभाओं को सपोर्ट देने की भारत सरकार के रणनीतिक पहल का समर्थन करती है।
नयी दिल्ली : फेडएक्स एक्सप्रेस, फेडएक्स कॉर्प की सब्सिडिएरी और दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस परिवहन कंपनियों में से एक, ने भारत में डिजिटल कौशल की कमी और नौकरी संबंधी चुनौतियों को दूर करने के लिए मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य हैदराबाद में वंचित समुदायों से लगभग 400 विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के स्टूडेंट्स का कौशल बढ़ाना है। इसमें खासतौर से महिला स्नातकों का नामांकन कराने को प्राथमिकता दी जाएगी। यह पहल बड़ी संख्या में तकनीकी प्रतिभाओं को सपोर्ट देने की भारत सरकार के रणनीतिक पहल का समर्थन करती है।
इन युवाओं को अत्याधुनिक क्लाउड कंप्यूटिंग और इससे संबंधित तकनीकों के साथ ही हस्तांतरित किये जाने योग्य लाइफ और नौकरी करने योग्य कौशल में कुशल बनाने के लिए 75-दिनों का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। क्लाउड कंप्यूटिंग एक अग्रणी टेक्नोलॉजी ट्रेंड है जिसे व्यवसायियों के बीच तेजी से अपनाया जा रहा है। और इसी वजह से यह एक बेहद डिमांड में रहने वाला कौशल बन गया है। इसके पाठ्यक्रम को विशेषज्ञ तकनीकी और लाइफ स्किल प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित व्यक्तिगत सत्रों के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह ग्रुप एक्टिविटी और टीमवर्क के जरिए एक आपसी सहयोग पर आधारित शिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा।
डिजिटल स्किल प्रोग्रम में इंडस्ट्री और सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ पीरियोडिक एम्प्लायर एंगेजमेंट सेशन शामिल हैं, जो युवाओं को विभिन्न प्रवेश-स्तर की आईटी/आईटीईएस नौकरियों से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्रदान करते हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को उनके पेशेवर प्रोफाइल और साक्षात्कार की तैयारी को मजबूत करने में मदद करने के लिए मेंटरशिप प्रदान करता है। पाठ्यक्रम का समापन उद्योग-संबंधित परियोजना और प्रतिभागियों द्वारा अर्जित कौशल और ज्ञान को प्रदर्शित करने के लिए वैश्विक प्रमाणन प्राप्त करने के अवसर के साथ होता है। पाठ्यक्रम पूरा होने पर, प्रतिभागियों को आईटी/आईटीईएस क्षेत्र में प्रवेश-स्तर की नौकरियों के लिए प्लेसमेंट सहायता और कार्यस्थल में लंबे समय तक नौकरी में बने रहने और अपना बेहतर परफॉर्मेंस दिखाने के लिए प्लेसमेंट के बाद सहायता मिलती है।
भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका के मार्केटिंग और एयर नेटवर्क के वाइस प्रेसीडेंट नितिन नवनीत टाटीवाला ने कहा, "फेडएक्स भारत के युवाओं की अपार क्षमता और भविष्य को आकार देने में उनकी अहम भूमिका को पहचानता है। नए-नए आविष्कारों और विकास को बढ़ावा देने के लिए कुशल पेशेवरों का विकास बेहद जरूरी है। हमारा सहयोग न केवल युवाओं को तत्काल नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करता है, बल्कि आज के प्रतिस्पर्धी पेशेवर माहौल में सफल होने के लिए जरूरी अनुकूलनशीलता और ज्ञान भी प्रदान करता है। यह पहल हमारे इस विश्वास को पुष्ट करती है कि युवा कौशल का पोषण करके, हम कल के लीडर्स और इनोवेटर्स का निर्माण कर रहे हैं, जो निरंतर प्रगति और विकास सुनिश्चित करेंगे।"
इस मौके पर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के ग्लोबल सीईओ जयंत रस्तोगी ने कहा, "हमारा और फेडएक्स का दृष्टिकोण एकसमान है और हम अपने डिजिटल स्किल प्रोग्राम के जरिये वंचित समुदायों के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आईटी/आईटीईएस क्षेत्र के लिए तैयार करने के लिए इसे लागू करेंगे। यह सहयोग भविष्य के लिए तैयार कर्मचारियों को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे सुनिश्चित होता है ये युवा लगातार विकसित हो रहे जॉब मार्केट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें लाइफ स्किल और नौकरी करने योग्य कौशल से लैस करके, हम आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में उनके सफर में मदद देना चाहते हैं।"
टिप्पणियाँ