भोजन वितरण कर मनाई बैंक राष्ट्रीयकरण की वर्षगाँठ

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाईज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस की 58वी वर्षगाँठ पर ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन ने निजीकरण के विरोध में बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस के रूप देशव्यापी आयोजन का आह्वान किया गया । मिश्रा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाईज यूनियन के द्वारा  बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस आयोजन पर एसएमएस अस्पताल परिसर में मरीजो के तामीरदार व जरूरतमंद लोगो को भोजन का वितरण कर मनाया गया ।
मिश्रा ने बताया कि बैंक राष्ट्रीयकरण देश के आर्थिक विकास व आम जन को बैंक सुविधा की दिशा में ऐतिहासिक प्रगतिशील कदम था । आज सरकार देश के सार्वजनिक बैंकों के साथ रेल , बीमा ,दूरसंचार सहित सभी सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण करने पर आमादा है । बैंक निजीकरण एक प्रतिगामी कदम है जिसका एआईबीईए पुरज़ोर विरोध करते हुए सरकार से सभी निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने की माँग करती है । निजीकरण देश व आम अवाम के हित में नहीं है ।

मिश्रा ने बताया कि अस्पताल परिसर में भोजन वितरण अवसर पर राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाईज यूनियन के चेयरमैन आर जी शर्मा , उप महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा , रवी चतुर्वेदी , रामबाबू गुप्ता , कमलेश गुप्ता , राहुल पाण्डे , बनवारी लाल शर्मा , रोशन लाल मीणा , रवी कटारा , हरिशंकर लुगारिया , सन्नी भण्डारी , सहित विभिन्न बैंक वाइज प्रतिनिधि व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ