राजस्थान गौ सेवा संघ द्वारा योग गुरु सम्मान समारोह

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ में प्रमुख योग गुरुओं को स्मृति सम्मान व प्रशस्ति पत्र,जयपुर की सांसद मंजू शर्मा एवं राजस्थान गौ सेवा संघ के अध्यक्ष पवन कुमार जैन व शिव शक्ति योग ग्रुप के योगाचार्य रूपनारायण जेदिया के द्वारा प्रदान किए गए । अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने बताया कि सम्मान समारोह में योग पीस के योगाचार्य ढाका राम , योग साधना आश्रम की योगिनी पुष्प लता गर्ग , क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान , अंतरराष्ट्रीय योगा जज , योग गुरु सुरेंद्र शर्मा , राजस्थान गौ सेवा संघ के डॉ .भानु प्रकाश शर्मा , 
डॉ . योगेश शर्मा , बापू नगर प्राकृतिक चिकित्सालय के योगाचार्य डॉ .दिलीप सारण राजस्थान विश्वविद्यालय की योगाचार्या अनीता डंगवाल , योग प्रमुख श्री सत्यपाल सिंह सहित कई प्रमुख योगाचार्यो का सम्मान किया गया ।  जैन ने बताया कि राजस्थान गौ सेवा संघ में बन रहे 140/80 फुट के गौ सेवा आध्यात्मिक हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर नित्य एक-एक घंटे की चार योगा क्लासेज उसमें लगाए जाने पर विचार किया गया एवं सभी मिलकर , गौशाला में नित्य योगा करने वालों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में इसे विकसित किए जाने का प्रयत्न करेंगे ऐसा निर्णय लिया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"