भारत सरकार से बजट में सहकारी बैंकों ने पूँजीकरण सहायता की माँग की

० आशा पटेल ० 
जयपुर । ऑल इण्डिया कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चेन्नई में हाल ही संपन्न हुई। बैठक में फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष तमिलनाडु से जी वाईरप्पन ने की , एआईबीईए के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटचलम ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन दिया । आमेरा ने भी कई मुद्दों को बैठक में उठाया ।
सहकार नेता आमेरा ने बताया कि बैठक में सहकारी बैंकिंग व्यवस्था व सहकारी साख आंदोलन को सक्षम , सुदृढ़ व पारदर्शी बनाए जाने पर विचार करते हुए देश के किसानों के हित में सहकारी बैंकों के पूँजीगत संसाधन के लिए भारत सरकार से सहकारी बैंको के लिए बजट में पुनर्पूंजीकरण सहायता का बजट प्रावधान व सहायता जारी करने की माँग की गई , भारत सरकार द्वारा हर वर्ष व्यावसायिक बैंको के लिए करोड़ों रूपये की पूँजीगत सहायता जारी की जाती है लेकिन किसानों व कृषि से जुड़े सहकारी बैंको को कोई पूँजीगत सहायता नहीं दी जा रही है जबकि सहकारी बैंकों से करोड़ों रुपये का आयकर उगाया जाता है जिससे सहकारी बैंक कमजोर हो रहे है।
बैठक में भूमि विकास बैंकों का सविलयन व सम्मेलन में पीएलडीबी को एसएलडीबी की शाखा बनाकर इस सेक्टर को पूँजीगत सहायता से आर्थिक पुनरुद्धार करना , सहकारी बैंकिंग में सीसीबी को अपैक्स बैंक की शाखाए बनाकर टू टियर बैंकिंग व्यवस्था से राज्य में एक बड़ा सहकारी बैंक बनाना , पेक्स कार्मिक के सेवा शर्तों में वेतन भुगतान सुनिश्चित करना , सहकारी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन सुविधा लागू करना , ईपीएस 95 से देय उच्च पेंशन जारी करना , सहकारी बैंकों पर आयकर प्रावधान समाप्त कर पहले की तरह आयकर फ़्री करना, बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के प्रावधान व रिजर्व बैंक के निर्देश प्रभावी रूप से लागू करना , नेट व डिजिटल बैंकिंग स्वीकृति के लिए उदारता बरतना सहित अरबन बैंकिंग व्यवस्था में हो रहे ग़बन व घोटालो से आमजन को सुरक्षित करना आदि मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गये ।

 फ़ेडरेशन के अखिल भारतीय आह्वान पर इन सभी मुद्दों व माँग को लेकर अगस्त -सितंबर माह में सहकारी बैंक कर्मचारी व अधिकारी राज्यो में सेमिनार व सम्मेलन आयोजित कर कार्मिको में जागरूक अभियान चलायेंगे , पोस्टर व बेज जारी करेंगे , राज्यो में विधान सभा पर राज्य स्तरीय धरने प्रदर्शन आयोजित करेंगे व संसद के शीतकालीन सत्र में दिल्ली में एआईबीईए व एआईसीबीईएफ मिलकर संयुक्त रूप से सहकारी बैंक के लिए जंतर मन्तर से रैली आयोजित कर संसद पर धरना आयोजित करेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वाणी का डिक्टेटर – कबीर