पहली पुण्यतिथि पर वाचनालय उद्घाटन पर कल्याण दादा को किया याद
० आशा पटेल ०
इंदौर । इंदौर के जुझारू नेता पार्षद से लेकर सांसद तक बने कल्याण जैन की पहली पुण्यतिथि पर उनकी याद को बनाए रखने और गांधी, लोहिया विचारों के नए कार्यकर्ता तैयार करने के लिए अभिनव कला समाज भवन में स्टेट प्रेस क्लब के सहयोग से वाचनालय की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक और समाजवादी समागम के संयोजक डॉ. सुनीलम्, लोहिया विचार मंच तेलंगाना के अध्यक्ष तथा पूर्व न्यायाधीश ठाकुर गोपाल सिंह तथा डॉ राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाऊंडेशन नई दिल्ली के अभिषेक रंजन सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया।
एसयूसीआई की ओर से सोनू शर्मा और अर्शी खान ने कुछ साहित्य वाचनालय को भेंट किया। रोटरी क्लब आफ इंदौर मार्शल के सरजीव पटेल एवं सुनील ओझा ने वाचनालय शुरू किए जाने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब इस कार्य में पूर्ण सहयोग देगा। इस अवसर पर अनिल त्रिवेदी, कीर्ति राणा, श्याम सुंदर यादव, कैलाश लिंबोदिया, रुद्रपाल यादव, अरविंद पोरवाल, श्रीमती तेजकुमारी जैन ने भी संबोधित किया | कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया। स्वागत आलोक वाजपेयी, नरेंद्र जैन, सुनील जैन आदि ने किया। आभार जीवन मंडलेचा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिवाजी मोहिते, जबरचंद दस्सानी, शब्बरभाई रंगवाले, अशफाक हुसैन, हरिश मोटवानी, मदनलाल गरोठवाले, गोविंद मंगल, अशोक पतंगिया, मुकेश चौधरी, किशोर कोडवानी, मोहम्मद अली सिद्दीकी, मनोज हार्डिया, शशिकांत गुप्ते, डॉ. अरविंद गोला, दिनेश पुराणिक, प्रमोद बागड़ी सहित शहर के राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार और बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इंदौर । इंदौर के जुझारू नेता पार्षद से लेकर सांसद तक बने कल्याण जैन की पहली पुण्यतिथि पर उनकी याद को बनाए रखने और गांधी, लोहिया विचारों के नए कार्यकर्ता तैयार करने के लिए अभिनव कला समाज भवन में स्टेट प्रेस क्लब के सहयोग से वाचनालय की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक और समाजवादी समागम के संयोजक डॉ. सुनीलम्, लोहिया विचार मंच तेलंगाना के अध्यक्ष तथा पूर्व न्यायाधीश ठाकुर गोपाल सिंह तथा डॉ राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाऊंडेशन नई दिल्ली के अभिषेक रंजन सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया।
इस अवसर पर कल्याण जैन स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए डॉक्टर सुनीलम् ने कहा कि कल्याण जैन की पहचान आर्थिक मामलों में सोचने समझने वाले नेता के रूप में थी और वह हर वर्ष बजट को लेकर चिंतित रहते थे तथा बजट के पहले और बाद में अपने सुझाव भी देते थे और देश भर के नेताओं से उम्मीद करते थे कि वह ऐसा बजट बनाएं ताकि गरीब, मजदूर और किसान का भला हो सके। अनुशासन के प्रति भी वे कठोर थे और इसी के चलते समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति के वर्षों अध्यक्ष रहे। डॉ. सुनीलम् ने सुझाव दिया कि वाचनालय को उपयोगी बनाने के लिए जहां नियमित रूप से पठन-पाठन की व्यवस्था होना चाहिए वहीं चलित वाचनालय को भी कार्य रूप में परिणत किया जाना चाहिए।
हैदराबाद से आए डॉ. गोपाल सिंह ने कल्याण जैन के साथ हुई मुलाकातों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब भी उनसे मिला तो हमेशा नई ऊर्जा प्राप्त की। इंदौर के साथियों ने विचार फैलाने के लिए जो काम शुरू किया है उसमें हैदराबाद भी अपनी आहुति देगा और उन्होंने कुछ पुस्तक भी वाचनालय को भेंट की। अभिषेक रंजन सिंह ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाऊंडेशन पिछले कुछ वर्षों से डॉक्टर लोहिया के उन अप्रकाशित साहित्य को प्रकाशित करने का काम कर रहा है जो अभी तक प्रकाशित नहीं हुए थे। अभी तक 50 से ज्यादा स्मारिका और किताबें प्रकाशित कर चुके हैं | साथ ही फाउण्डेशन पूरे देश भर में हर साल विचार मंथन कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्हीने भी डॉ. राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन की ओर से करीब 25 से ज्यादा पुस्तक वाचनालय को भेंट की।पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने कहा कि वह भले ही कांग्रेसी हैं और दादा समाजवादी रहे, लेकिन उनसे मैंने हमेशा राजनीति के कई गुण सीखें। बजट को लेकर भी वह हमेशा मुझे प्रेरणा देते रहे। इस अवसर पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने भी लिखित संदेश भेजते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में आना चाहती थी लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के चलते तथा सुप्रीम कोर्ट में लगातार तारीख लगने के कारण चाहते हुए भी वे कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पा रही हैं। कल्याण जैन हमारे ऐसे नेता थे जो जन आंदोलन किसानों, मजदूर और विस्थापितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे और प्रेरणा देते रहे।
एसयूसीआई की ओर से सोनू शर्मा और अर्शी खान ने कुछ साहित्य वाचनालय को भेंट किया। रोटरी क्लब आफ इंदौर मार्शल के सरजीव पटेल एवं सुनील ओझा ने वाचनालय शुरू किए जाने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब इस कार्य में पूर्ण सहयोग देगा। इस अवसर पर अनिल त्रिवेदी, कीर्ति राणा, श्याम सुंदर यादव, कैलाश लिंबोदिया, रुद्रपाल यादव, अरविंद पोरवाल, श्रीमती तेजकुमारी जैन ने भी संबोधित किया | कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया। स्वागत आलोक वाजपेयी, नरेंद्र जैन, सुनील जैन आदि ने किया। आभार जीवन मंडलेचा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिवाजी मोहिते, जबरचंद दस्सानी, शब्बरभाई रंगवाले, अशफाक हुसैन, हरिश मोटवानी, मदनलाल गरोठवाले, गोविंद मंगल, अशोक पतंगिया, मुकेश चौधरी, किशोर कोडवानी, मोहम्मद अली सिद्दीकी, मनोज हार्डिया, शशिकांत गुप्ते, डॉ. अरविंद गोला, दिनेश पुराणिक, प्रमोद बागड़ी सहित शहर के राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार और बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
टिप्पणियाँ