सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के परिणाम में प्रियांशु,रोहन,स्वाति,गौरव,श्वेता भव्य अव्वल
० आशा पटेल ०
जयपुर.। भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली की ओर से मई 2024 में आयोजित सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी किए गए। सीए फाइनल के परिणाम में जयपुर चैप्टर के सात स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप 50 में जगह बनाई, जिसमें दो गर्ल्स और पांच बॉयज शामिल है। वहीं, इंटरमीडिएट परिणाम में जयपुर चैप्टर के आठ स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप 50 में जगह बनाई।
जयपुर.। भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली की ओर से मई 2024 में आयोजित सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी किए गए। सीए फाइनल के परिणाम में जयपुर चैप्टर के सात स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप 50 में जगह बनाई, जिसमें दो गर्ल्स और पांच बॉयज शामिल है। वहीं, इंटरमीडिएट परिणाम में जयपुर चैप्टर के आठ स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप 50 में जगह बनाई।
इंटरमीडिएट परिणाम में जयपुर के प्रियांशु शर्मा ने ऑल इंडिया 13वीं, भव्य शर्मा ने 18वीं, विनय शर्मा ने 30वीं, तनुप अग्रवाल ने 42वीं, तन्वी अग्रवाल ने 43वीं, नैनिका माहेश्वरी ने 43वीं, रौनक माहेश्वरी ने 48वीं और चारू ने ऑल इंडिया 48वीं रैंक हासिल की हैं। जयपुर चैप्टर प्रेसिडेंट सीए नवीन शर्मा का कहना है कि जयपुर चैप्टर से सीए फाइनल के ग्रुप 1 में 833 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 251 स्टूडेंट्स पास हुए। ग्रुप 2 में 474 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 160 स्टूडेंट्स पासः हुए। पहले ग्रुप का 30.13 और दूसरे ग्रुप का परिणाम 33.75 प्रतिशत रहा।
दोनों ग्रुप 870 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। पहले ग्रुप में 59 और दूसरे ग्रुप में 166 और दोनों ग्रुप में 206 स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं, जयपुर से 2,360 स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी, जिसमें 818 स्टूडेंट्स पास हुए। चैप्टर के सेक्रेटरी सीए विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मई 2024 फाइनल रिजल्ट के अनुसार देशभर से 20,446 स्टूडेंट्स सीए बने हैं और जयपुर से 550 से अधिक स्टूडेंट्स सीए जयपुर बने हैं।
टिप्पणियाँ