सुबोध पब्लिक स्कूल में साइंस मॉडल प्रतियोगिता
० आशा पटेल ०
जयपुर। सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में एनुअल मॉडल कंपीटीशन 2024,25 साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सोसाइटी थीम पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा तीन से 12 तक विद्यार्थियों भाग ले रहे है । प्रदर्शनी के पहले दिन आईटी एंड डेली लाइफ फिजिकल साइंस के मॉडल प्रदर्शित किए गए । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने कहा कि हर रोज 50 से 60 मॉडल का प्रदर्शन किया जा रहा है । कुल 160 मॉडल बने हैं। मॉडल 6 थीम पर आधारित है I प्रथम दिन आईटी इन वेरियस सेक्टर थीम पर मॉडल बनाए गए तथा फिजिकल साइंस एंड इंडस्ट्री पर मॉडल बनाए गए ।
जयपुर। सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में एनुअल मॉडल कंपीटीशन 2024,25 साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सोसाइटी थीम पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा तीन से 12 तक विद्यार्थियों भाग ले रहे है । प्रदर्शनी के पहले दिन आईटी एंड डेली लाइफ फिजिकल साइंस के मॉडल प्रदर्शित किए गए । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने कहा कि हर रोज 50 से 60 मॉडल का प्रदर्शन किया जा रहा है । कुल 160 मॉडल बने हैं। मॉडल 6 थीम पर आधारित है I प्रथम दिन आईटी इन वेरियस सेक्टर थीम पर मॉडल बनाए गए तथा फिजिकल साइंस एंड इंडस्ट्री पर मॉडल बनाए गए ।
18 जुलाई को बायो साइंस केमिकल साइंस एनवायरमेंटल साइंस सर और मैथमेटिक्स इन डेली लाइफ पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए । समापन के दिन 19 जुलाई को जिओ साइंसेज और कॉमर्स ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज विषय पर विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही अद्भूत व मॉडल प्रदर्शित किये जाएंगे । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने सभी विद्यार्थियों के मॉडल देखकर उनसे प्रश्नोत्तर किये और उनकी बौद्धिक सृजनता कौशलता की सराहना की । आज प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित होगा ।
टिप्पणियाँ