उत्तराखंड के शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च
नयी दिल्ली : दिल्ली की विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उत्तराखंड के शहीद वीर सपूतों जो जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मोहन गार्डन में *लाल फॉर्म से शुरू होकर **पितृ स्थल*तक कैंडल मार्च निकालकर इन वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि देने के लिए लगभग ढ़ाई से तीन किलोमीटर लम्बा मार्च निकाला। इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली की सांसद कंवलजीत सहरावत, विधायक, निगम पार्षद और बी जे पी के प्रदेश सचिव ने भी श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की और शहीद जवानों की शहादत को याद किया।
गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी) दिल्ली के प्रतिनिधि के तौर पर जय लाल नवानी, कार्यकारी उपाध्यक्ष कैंडल मार्च में शामिल हुए और उत्तराखंड के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोहन गार्डन क्षेत्र से श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने वालों में मंगल सिंह रावत,संजय सिंह रावत (संजय ज्वैलर्स), रमेश नेगी, हरेंद्र सिंह रावत,दीन दयाल, नरेंद्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह कठैत,मदन फौजी (बी जे पी मंडल अध्यक्ष),पंकज असवाल एवं विनोद नेगी के अतिरिक्त समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।
टिप्पणियाँ