सिंचाई एवम् बाढ़ नियंत्रण विभाग की लापरवाही से द्वारका उपनगरी का बुरा हाल

० योगेश भट्ट ० 
नयो दिल्ली - बरसात के आने से पहले सफाई एवम कूड़ो का निस्तारण आवश्यक होता है वरना स्थिति भयावह हो जाती है। यदि इस पर ध्यान न दें तो पुनः वही स्थिति बन जाती है। द्वारका सेक्टर तीन स्थित आदर्श अपार्टमेंट, पॉकेट 16 के सामने तथा पालम ड्रेन के बीच बनी सड़क के किनारे लगभग 2 माह से कूड़ो का अंबार लगा हुआ है। उसे हटाने की बजाय लगभग 2 महीने से जस का तस पड़ा हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों एवम वाहनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सरकारी स्कूल का रास्ता भी यही है जिस पर सैकड़ों बच्चे बच्चियां रोजाना आते जाते है।

इस समस्या के बारे में समाज सेवी रणबीर सिंह सोलंकी प्रधान, आरडब्ल्यूए मधु विहार एवम चेयरमैन, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने कहा कि आदर्श अपार्टमेंट एवम मधु विहार की आरडब्ल्यूए के लोग वर्षो से लगभग 200 मीटर पालम ड्रेनेज को कवर करने की मांग कर रहे है और जब तक ऐसा नहीं होता तो इसका सुंदरीकरण किया जाए लेकिन अभी तक स्थिति वही बनी हुई है।

समाज सेवी महेश मिश्रा एवम सचिव, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम, दिल्ली ने बताया कि हम वर्षो से पालम ड्रेनेज के इस भाग जो को आदर्श अपार्टमेंट, द्वारका से 3 के साथ बनी हुई है को वर्षो से कवर कर यह मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की मांग कर रहे और जब तक यह कवर न किया जाए बालाजी अपार्टमेंट द्वारका से 3 पॉकेट 8 के नजदीक जैसे ड्रेनेज का सुंदरीकरण हो रखा है उसी तर्ज पर इस ड्रेनेज का भी सुंदरीकरण किया जाए।

रणबीर सोलंकी ने सिंचाई एवम बाढ़ नियंत्रण विभाग, बसाईदारापुर के अधिकारियों से मांग की है कि इन्हे तत्काल समुचित स्थान पर निस्तारित करवाएं साथ ही इसको कवर/सुंदरीकरण की क्यावत शुरू की जाए नही तो सरकार के लाखों रुपए बेकार हो जायेंगे और जनता परेशान रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ