क़ुरआन ईश्वर की वाणी है इस पर अमल सफलता का रास्ता है

० इरफ़ान राही ० 
नई दिल्ली, इस्लाही सोसाइटी, पश्चिमी दिल्ली की चाणक्य प्लेस में एक सभा संपन्न हुई l इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान को हिंदुस्तानी भाषा में समझने और समझाने की एक कोशिश इस्लाही सोसाइटी ने लगभग 15 साल पहले शुरू की थी और ईश्वर की कृपा से यह सफल प्रयास पूरा हो गया l इस तरह का प्रयास आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा और कुरआन को समझना और उसके बारे में अगर कोई ग़लतफहमी है तो उसको दूर करना हमारा प्रयास रहेगा l

डॉक्टर आमिर ने कहा, कुरान ईश्वर की वाणी है, अल्लाह की किताब है और तमाम इंसानों के लिए है - यह पैगाम सब तक पहुंचना चाहिए l प्रोग्राम में डॉ राजी'उल इस्लाम नदवी , इंजीनियर सलीम , मुफ्ती सोहेल क़ासमी , मौलाना यहया अर्सलानी , राशिद ख़ान, इरफ़ान राही, सहित लगभग 150 लोगों ने शिरकत की l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर