नवानी को कार्यकारी उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली.गढ़वाल हितैषिणी सभा की वर्तमान कार्यकारणी के उपाध्यक्ष जयसिंह राणा के निधन से रिक्त हुआ पद को कार्यकारणी बैठक में रिक्त पद के लिए कार्यकारणी के सामने दो नाम आए। जयलाल नवानी एवं राजेश्वर कंसवाल। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने विवेकानुसार अपना-अपना निर्णय कार्यकारणी के समुख रखा। जिसमें वर्तमान कार्यकारणी के शेष कार्यकाल हेतु नवानी को कार्यकारी उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। जयलाल नवानी जिस समर्पण भाव से सभा के प्रति अपना कार्य करते आ रहे हैं, वह आगे भी जारी रहेगा और उनकी क्षमताओं से सभा लाभान्वित होगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन