सीए दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर - आईसीएआई की जयपुर शाखा ने भारतीय सीए सस्थांन के 76 वे स्थापना दिवस (सीए दिवस) को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर शाखा में रक्तदान शिविर और निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप का आयोजन किया जाता है । 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समीर जैन, न्यायमूर्ति, राजस्थान उच्च न्यायालय, और विशिष्ट अतिथि डॉ. कृष्ण कांत पाठक, आई.ए.एस., सचिव, सरकार, वित्त (राजस्व) विभाग, राजस्थान, ने शिरकत की। जयपुर प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्य, बड़ी संख्या में सीए मेंबर्स और छात्रों की उपस्थिति ने इस समारोह को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।
रीजनल काउंसिल मेंबर सीए अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना और समाज में जागरूकता फैलाना था। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। आयोजन के दौरान, प्रतिभागियों को रक्तदान के महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई। सभी ने इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता से भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में भाग लेने का संकल्प लिया।
जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और सचिव सीए विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीए डे के अवसर पर शाखा में विशाल रक्तदान शिविर के साथ-साथ निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप एवं आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन भी किया गया। जयपुर के नामी ब्लड बैंकों के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का संचालन किया गया, जिसमें लगभग 1000 यूनिट्स ब्लड एकत्रित किया गया। निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में आँख, डेंटल, ऑर्थोपेडिक चिकित्सको व उनकी टीम ने अपनी सेवाओं से लोगो को लाभान्वित किया ।

 इस कैंप में बीपी, ब्लड शुगर, ई.सी.जी. की भी निशुल्क जाचे की गयी । आर्ट और क्राफ्ट एग्जीबिशन में सीए छात्रों व् सदस्यों ने पेंटिंग, स्केच, फोटोग्राफी, क्राफ्ट, और अन्य रचनात्मक गतिविधिओ का प्रदर्शन किया साथ ही सदस्यों एवं छात्रों द्वारा संगीत नृत्य पर लाइव प्रस्तुति दी गयी । इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों एवं छात्रों को संस्थान की तरफ से उनके नोबल कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और उपहार द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें इस अद्भुत सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ