राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट निराश करने वाला : कांग्रेस
० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट को निराश करने वाला बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का युवाओं, किसानों, महिलाओं, शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए कोई दूरगामी सोच नहीं है जिसका परिणाम है कि राजस्थान सरकार के बजट में किसी प्रकार की जनकल्याणकारी योजना की घोषणा नहीं की गई बल्कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जिससे पूरे प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा था, को आगे बढ़ाने हेतु बजट आवंटन नहीं किया है।
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट को निराश करने वाला बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का युवाओं, किसानों, महिलाओं, शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए कोई दूरगामी सोच नहीं है जिसका परिणाम है कि राजस्थान सरकार के बजट में किसी प्रकार की जनकल्याणकारी योजना की घोषणा नहीं की गई बल्कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जिससे पूरे प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा था, को आगे बढ़ाने हेतु बजट आवंटन नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के पशुपालकों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दो पशुओं के लिए 40 हजार रुपये तक का निःशुल्क बीमा प्रदान किया था तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत् 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क ईलाज, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा निःशुल्क ऑर्गन ट्रांसप्लान्ट सहित गम्भीर बीमारियों का ईलाज निःशुल्क प्रदान किया गया था किन्तु भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को मिल रहे इस लाभ से वंचित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में स्कूलों को क्रमोन्नत किया था और 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले थे तथा 1400 से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने की प्रक्रिया में थे किन्तु भाजपा सरकार ने इन नए स्कूलों के खुलने की प्रक्रिया समाप्त कर प्रदेश के नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने तथा एक लाख भर्तियां इसी वित्तीय वर्ष में चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाकर करने की घोषणा की है किन्तु राजस्थान सरकार ने ना तो नई भर्तियां निकाली और ना ही अभी तक भर्तियों का कोई कलेण्डर जारी हुआ है।
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में किसानों के लिए कोई लाभकारी प्रावधान नहीं किए गए बल्कि भाजपा द्वारा चुनाव में किसानों को गेहूं की खरीद पर एमएसपी के अलावा बोनस देकर 2700 रुपये में खरीद करने का वादा किया गया था तथा किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 12000 रुपये प्रतिवर्ष देने का वादा किया गया था किन्तु बजट घोषणा में इन वादों की अनदेखी की गई है। किसान सम्मान निधि मात्र 2000 रुपये बढ़ाने की घोषणा हुई है तथा गेहूं की खरीद पर एमएसपी पर केवल 125 रुपये का बोनस देकर सरकार ने अपने वादे की अनदेखी कर दी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश की जीएसडीपी दर (ळतवेे ैजंजम क्वउमेजपब च्तवकनबज) 11.04 थी तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ने की दर पूरे देश में दूसरे नम्बर पर थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किए गए कार्यों का लाभ मिल रहा है उसके बावजूद भाजपा सरकार की दूरदृष्टि के अभाव में आमजन के कल्याण हेतु कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट निराशाजनक है तथा प्रदेश के सर्वांगीण विकास को बाधित करने वाला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के केवल नाम बदल रही है किन्तु इन योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों तक पहुंचाने की इस सरकार की मंशा नहीं है।
टिप्पणियाँ