पुस्तक "पानी और आग एक अनूठा संगम" का विमोचन

० आशा पटेल ० 
जयपुर | विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर उप मुख्य मंत्री दीया कुमारी द्वारा विमोचन कार्यक्रम में डॉ मालती गुप्ता एवं डॉ रितिका अग्रवाल द्वारा लिखित और चित्रांकित द्विभाषी पुस्तिका "पानी और आग एक अनूठा संगम" का विमोचन किया गया। इसके साथ ही इसी विषय पर मूक बधिर दिव्यांग जन के लिए विशेष तौर पर बनाया गया वीडियो तथा दृष्टि बाधित दिव्यांग जन के लिए ब्रेल लिपि में लिखी गयी कविता का विमोचन भी उप मुख्मंत्री दीया कुमारी द्वारा किया गया|
डॉ मालती गुप्ता पूर्व विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर ने बताया कि गौरतलब है कि विश्व में पहली बार बर्न्स विषय पर दिव्यांगजन के लिए विशेष तौर पर साइन लैंग्वेज में वीडियो एवं ब्रेल लिपि में कविता प्रिंट की गई है| डॉ मालती द्वारा किये गए इस प्रयास की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सराहना की। डॉ मालती गुप्ता ने दीया कुमारी को एक रिप्रजेंटेशन भी दिया जिसमें यह निवेदन किया गया है कि राजस्थान सरकार बर्न मुक्त राजस्थान अभियान आरम्भ करें | यदि ऐसा होता है तो हमारा प्रदेश यह अभियान आरम्भ करने वाला देश का प्रथम प्रदेश होगा । 

दीया कुमारी ने आश्वासन दिया कि वो संबंधित विभाग को भेजेंगी और ये अभियान प्रदेश में शुरु होना चाहिए , यह एक अच्छा और जनसाधारण के लिए लाभदायक इनिशिएटिव है। विमोचन कार्यक्रम में डॉ मालती गुप्ता के साथ इस मुहिम में विशिष्ट सहयोगी टीम के रूप में, डॉ रितिका अग्रवाल, निश्चेतन विशेषज्ञ, नीलिमा टिक्कू, सुप्रसिद्ध लेखिका और अध्यक्ष स्पंदन संस्थान , एवं प्रकाशक दीपक सैनी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर