जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा कल्याणकारी बजट : जोगाराम पटेल
जयपुर । प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने वाले बजट में राज्य सरकार ने हर वर्ग हर तबके के लिए सौगातें दी हैं। ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में महिला, युवा, किसान तथा गरीब सहित सभी वर्गों को संबल दिया गया है, जिससे विकसित राजस्थान के सपने को मूर्त रुप मिल सकेगा। बजट घोषणाओं के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति बनाकर सभी घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक के बाद विधायकगणों एवं प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक भावनात्मक पहल है जो कि जैव विविधता संवर्द्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आयोजन में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, किशन पोल विधायक अमीन खान, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा,
यह कहना है जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी की सिद्धि की दिशा में आगे बढ़ते हुए जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की इच्छाशक्ति हमने संकल्प पत्र में अभिव्यक्त की थी, उन वादों को पूरा करने के मजबूत इरादों की झलक इस बजट में देखने को मिली है। जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस वार्ता से पहले जिला कलक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जोगाराम पटेल ने बजट घोषणाओं पर विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार कार्ययोजना एवं कार्यप्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की समयबद्ध, त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक के बाद विधायकगणों एवं प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक भावनात्मक पहल है जो कि जैव विविधता संवर्द्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आयोजन में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, किशन पोल विधायक अमीन खान, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा,
चौमूं विधायक डॉ. शिखा मील बराला, चाकसू विधायक रामवतार बैरवा, शाहपुरा विधायक मनीष यादव फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त श्रीमती रुकमणी रियार, जयपुर हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती प्रीति चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार,
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अल्का विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती सुमन पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्रीमती शैफाली कुशवाह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ