केनरा रोबेको ने लॉन्च किया ‘केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड’

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई : केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड को लॉन्‍च किया । यह एक ओपन-एंडेड डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड है, जिसका लक्ष्य बाजार के अच्छे प्रदर्शन के समय शानदार रिटर्न देना और खराब बाजार स्थितियों के दौरान गिरावट के जोखिम को कम करना है। एनएफओ 26 जुलाई, को बंद होगा।

फंड का कुल आवंटन का 65% या उससे अधिक इक्विटी में होगा, जिससे निवेशकों के लिए इक्विटी टैक्स तय होगा। शेष राशि को डेट और मनी मार्केट निवेश विकल्पों में निवेश किया जाएगा। इसका उद्देश्य बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों के लिए होने वाले जोखिम को मैनेज करना है। केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के सीईओ श्री रजनीश नरूला ने कहा, "केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड इक्विटी और डेट में निवेश के तरीके को प्रभावी रूप से बदल देगा।

 इस फंड का मकसद आय सृजन के साथ लंबे समय में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। यह फंड उन म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है जो इक्विटी में अपने निवेश को जरूरत के हिसाब से बदलने के लिए किसी तरीके की तलाश कर रहे हैं। यह फंड उन निवेशकों के लिए भी उपयुक्त हो सकता है जो संभावित नुकसान को कम करने के लक्ष्य से बाजार की तेजी में अपनी भागीदारी को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।" फंड में परिसंपत्ति का आवंटन एक प्रोपराइटरी थ्री फैक्टर एसेट एलोकेशन मॉडल पर आधारित होगा, जो 20 वर्ष से अधिक की अवधि का परखा हुआ तरीका है।

केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के हेड इक्विटीज, श्रीदत्त भंडवालदार ने कहा "केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक एसेट एलोकेशन उत्पाद है, जो निवेशकों के पूर्वाग्रहों को खत्म करने के लिए इन-हाउस मॉडल के आधार पर डायनैमिक रूप से इक्विटी आवंटित करेगा। प्रोपराइटरी मॉडल विभिन्न बाजार स्थितियों में परिसंपत्ति के आवंटन का फॉर्मूला निर्धारित करने के लिए ट्रेलिंग पी/बी’,‘इक्विटी रिस्क प्रीमियम’और ‘फॉरवर्ड पी/ई’ का इस्तेमाल करता है"।

निवेश के लिए इक्विटी का चयन करते समय, फंड सेक्टर आवंटन के लिए टॉप-डाउन नजरिए और स्टॉक के लिए बॉटम-अप सेलेक्शन तरीके का इस्तेमाल करेगा जो कंपाउंडर और साइक्लिकल का मिलाजुला रूप होगा। डेट सेगमेंट में अपने आवंटन में यह फंड मुख्य रूप से सरकारी बॉन्ड और AAA-रेटेड कॉरपोरेट पेपर्स में निवेश करेगा, जिसका उद्देश्य स्थिरता और तरलता बनाए रखना है। यील्ड कर्व्स में किसी भी गलत मूल्य निर्धारण को पकड़ने के लिए डेट पोर्टफोलियो को डायनैमिक रूप से प्रबंधित किया जाएगा।

केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के नेशनल हेड सेल्स एंड मार्केटिंग गौरव गोयल ने कहा " केनरा रोबेको बैलेंस एडवांटेज फंड की डायनैमिक एसेट एलोकेशन रणनीति निवेशकों को इक्विटी और डेट के बीच डायनैमिक रूप से आवंटन का अवसर प्रदान करती है। यह एनएफओ 2 विशेष सुविधाए भी प्रदान करता है। इसके तहत मिलने वाली ऑटो स्विच सुविधा निवेशकों को एनएफओ अवधि के दौरान चुनिंदा डेट योजनाओं में निवेश करने की अनुमति देती है, जिसमें एनएफओ के अंतिम दिन पूरी राशि एनएफओ में स्विच हो जाती है। 

इसके अलावा, जो निवेशक एनएफओ में अलग-अलग निवेश करना चाहते हैं, वे स्मार्ट एसटीपी के माध्यम से अलग-अलग तरीके से 4 बराबर निवेश कर सकते हैं। फंड की यह कैटेगरी निवेशकों के लिए एक एक ऐसे समाधान के रूप में भी उभर रही है जो उनकी नकदी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं।” केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड को क्रिसिल हाइब्रिड 50+50 - मॉडरेट इंडेक्स से बेंचमार्क किया जाएगा। श्रीदत्त भंडवालदार, सुश्री एनेट फर्नांडीस, सुश्री सुमन प्रसाद और अमित कदम केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के फंड मैनेजर हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"