स्पिनी ने कार की खरीद-बिक्री को बेहतर बनाने जयपुर में लॉन्च किया स्पिनी पार्क
जयपुर | राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए कार की खरीद बिक्री के अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास में भारत में सैकण्ड हैण्ड कारों के लिए अग्रणी फुल-स्टैक प्लेटफॉर्म स्पिनी ने अपने छठे स्पिनी पार्क का उद्घाटन किया। अजमेर रोड़, भांकरोटा, जयपुर में स्थित यह आधुनिक हब राजस्थान में कारों की खरीद-बिक्री के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। 3 एकड़ क्षेत्रफल में फैले स्पिनी पार्क में 500 से अधिक स्पिनी अश्योर्ड, बजट और मैक्स लक्ज़री कारें उपलब्ध हैं। यहाँ अपने सपनों की कार देखने, चुनने और टेस्ट ड्राइव लेने का मौका मिलेगा।कार खरीदना हर किसी के लिए अनूठा अनुभव होता है। हर स्पिनी पार्क को स्थानीय संस्कृति और स्थानीय लोगों की पंसद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जाता है। जयपुर में भी हम उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों और महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कारों की रेंज लेकर आए हैं। स्पेस के दायरे से आगे बढ़कर स्पिनी पार्क, कार की खरीद-बिक्री से जुड़े हर पहलु जैसे सेंटर में कार के नवीकरण के लिए सभी सुविधाओं से युक्त शीर्ष पायदान का पूर्ण स्वामित्व वाला इंटीग्रेटेड क्वालिटी सेंटर है। ऐसे में कारों की खरीद को प्रीमियर बनाकर यह पार्क क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन जाएगा। 2 साल पहले जयपुर में अपनी शुरूआत करने के बाद स्पिनी ने हर माह 300-400 लेनदेन पूरे किए हैं और आज यह स्थानीय सैकण्ड हैण्ड कार मार्केट का 10 फीसदी से अधिक हिस्सा बनाता है।
इस अवसर पर स्पिनी के सीईओ एवं संस्थापक नीरज सिंह ने कहा, ‘‘हमने दो साल पहले जयपुर में अपनी यात्रा शुरू की और यहां के उपभोक्ताओं ने हम पर भरोसा किया है | स्पिनी जयपुर के सिटी हैड जशन बजाज ने कहा, ‘‘हर परिवार के जीवन में कार का विशेष स्थान होता है। उदयपुर, अलवर, अजमेर, सीकर, जोधपुर और कोटा से हमारे उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजस्थान का यह नया सेंटर एक साल की वारंटी के साथ 500 से अधिक उच्च गुणवत्ता की कारें उपलब्ध कराएगा, उद्योग जगत में पहली बार लाई गई पहल के तहत इस वारंटी को 2 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।
इस अवसर पर स्पिनी के सीईओ एवं संस्थापक नीरज सिंह ने कहा, ‘‘हमने दो साल पहले जयपुर में अपनी यात्रा शुरू की और यहां के उपभोक्ताओं ने हम पर भरोसा किया है | स्पिनी जयपुर के सिटी हैड जशन बजाज ने कहा, ‘‘हर परिवार के जीवन में कार का विशेष स्थान होता है। उदयपुर, अलवर, अजमेर, सीकर, जोधपुर और कोटा से हमारे उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजस्थान का यह नया सेंटर एक साल की वारंटी के साथ 500 से अधिक उच्च गुणवत्ता की कारें उपलब्ध कराएगा, उद्योग जगत में पहली बार लाई गई पहल के तहत इस वारंटी को 2 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।
इसके अलावा पूर्ण स्वामित्व वाला इंटीग्रेटेड क्वालिटी सेंटर सुनिश्चित करता है कि हर कार 200 पॉइन्ट्स की जांच से होकर गुज़रे और साथ ही उपभोक्ताओं को 5 दिनों की मनी-बैक गारंटी भी दी जाती है। आप जयपुर या आस-पास के किसी शहर में रहते हैं तो आप सेंटर में आकर खरीद या एक्सचेंज कर सकते हैं और कुछ ही घण्टों के भीतर नई स्पिनी कार लेकर जा सकते हैं।’ स्पिनी पार्क ऐसा गंतव्य है जो इनोवेशन, भरोसे के साथ कार की खरीद को खुशनुमा बना देगा। स्पिनी कहता है, पधारो आपणो पार्क!
स्पिनी देश भर में 57 से अधिक कार हब्स का संचालन करता है, जहां 20,000 से अधिक कारों को पार्क करने की सुविधा है। इसके अलावा डीलर पार्टनर्स के लिए भी 5 हब्स हैं। स्पिनी ने पिछले साल बैंगलुरू में भारत के प्रमुख और सबसे बड़े एक्सपेरिएंशियल हब का लॉन्च भी किया था। साथ ही 2023 में पुणे, कोची और अहमदाबाद में स्पिनी पार्क खोले गए। पिछले दो सालों में स्पिनी के उपभोक्ताओं की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है और इनमें से तकरीबन 54 फीसदी कारें स्पिनी के ऑनलाईन प्लेटफॉर्म से खरीदी गई हैं।
टिप्पणियाँ