राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 162वीं बैठक : राज्य 100% डिजिटल राज्य घोषित

० आशा पटेल ० 
जयपुर | राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्‍थान की 162वीं बैठक जयपुर में श्रीमती बीना वहीद,अध्यक्ष, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान एवं कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हर्षद कुमार टी. सोलंकी, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,राजस्थान के संयोजन में आयोजित बैठक में श्रीकांत नामदेव, निदेशक, वित्तीय सेवाएँ विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल, विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान सकार, पवन जैमन, संयुक्त शासन सचिव, वित्त मंत्रालय, राजस्थान सरकार, नवीन नाम्बियार,क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर, विकास अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर, तथा केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों, बीमा कम्पनियों तथा अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई।

बैठक के दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक, अनुज अवस्थी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,राजस्थान के समस्त सदस्य बैंकों के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष, व्यवसायिक मापदण्डों पर तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया।साथ ही, राज्य सरकार के पास बैंकिंग क्षेत्र से संबन्धित लंबित मुद्दों पर चर्चा की गयी। राज्य में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत की गयी प्रगति पर चर्चा की गयी। प्रमुख गणमान्य सदस्यों द्वारा सभी सहभागियों का बैंक से संबन्धित मुद्दों पर मार्गदर्शन करते हुये, राज्य को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए अभि‍प्रेरित किया गया 
एवं उन्होंने बैंकर्स की समस्याओं का सरल समाधान करने का आश्वासन दिया।

राज्य में बैंकिंग प्रणाली के सशक्तिकरण हेतु आवश्यक नीतिगत मुद्दों पर समस्त हितग्राहकों द्वारा टिप्पणी एवं विचार विमर्श किया गया। सभी सहभागियों द्वारा राजस्थान की वित्त एवं अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राजस्थान के समग्र विकास में अपना योगदान देने का निश्चय किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने सूचित किया कि राजस्थान में अब तक बैंकों द्वारा 9 करोड़ पात्र बचत एवं चालू खातों में विभिन्न डिजिटल उत्पाद सक्रिय किए गए हैं एवं इस आधार पर अध्यक्ष, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान की अनुमति से क्षेत्रीय प्रबन्धक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने राजस्थान को 100% डिजिटल राज्य घोषित किया गया। इस प्रकार से भौगोलिक दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य को डिजिटल राज्य घोषित किया गया।
अंत में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक, श्री बृज मोहन मीना ने उपस्थित आगंतुक प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"