सीएमए में "इवॉल्विंग लैंडस्केप ऑफ इन्टरनल आडिट" पर सेमिनार
जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) के जयपुर चैप्टर व इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्टरनल आडिटर्स (आईआईए) द्वारा "इवॉल्विंग लैंडस्केप ऑफ इन्टरनल आडिट" विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में सीएमए आर.के. द्विवेदी, डाइरेक्टर फाइनेन्स, बीएचईएल, मुख्य अतिथि व सुश्री सना बकाई, प्रेसीडेन्ट, इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्टरनल आडिट, देहली ब्रांच विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। सेमीनार के प्रथम सैशन में मुख्य वक्ता निखिल कोचर, आईआईए ने "इवॉल्विंग लैंडस्केप ऑफ इन्टरनल आडिट" विषय पर विस्तार से चर्चा की।
सेमीनार के दूसरे सैशन मे "रैड फ्लेग्स इन मेन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री एण्ड प्रोक्योरमेंट फंक्शन" विषय पर चर्चा में सीएमए स्वपनिल भंडारी, पूर्व चेयरमैन जयपुर चैप्टर, सीएमए विकास कुमावत, सीएफओ, डेरेवाला इन्डस्ट्रीज व गौरव भाटिया, आईआईए इंडिया ने भाग लिया। इस चर्चा का संचालन अपूर्व माथुर, प्रेसीडेन्ट, इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्टरनल आडिट द्वारा किया गया। सेमीनार का संचालन सीएमए पूर्णिमा गोयल, सैक्रेटरी, जयपुर द्वारा किया गया। सेमीनार में चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल, वाइस चेयरमैन सीएमए संदीप चौहान एवं ट्रेजरार सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ