लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

० आशा पटेल ० 
जयपुर: वैशाली नगर में लायंस क्लब चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महिलाओं ने आयोजित तीज महोत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और त्योहार को धूमधाम से मनाया । इस आयोजन के निर्देशक रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति सचिन जैन, सीए हर्षिता जैन और सीए वर्षा जिंदल थीं । संयोजक सुमन दिनेश जैन ने कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया ।
क्लब के अध्यक्ष सी ए सचिन कुमार जैन ने बताया की कार्यक्रम में तीज और सोलह श्रृंगार से संबंधित लूडो, हाउजी और कई अन्य मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया । विभिन्न राउंड्स में प्रतिभागियों की प्रतिभा और श्रृंगार के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया । सचिव रजत चेतानी ने बताया की कार्यक्रम में लहरिया क्वीन कनिका गुप्ता, सावन क्वीन सरिता करवा एवं तीज क्वीन बबीता विजय रही | महिलाओं ने मारवाड़ी गानों पर जमकर नृत्य किया। 
 कार्यक्रम में अंकिता भला, अमृता अग्रवाल, संध्या गोयल, पूनम लश्करी, महक खटोड़, रिया गुप्ता , ममता अग्रवाल, प्रतिभा खंडेलवाल, सुमन जैन, वर्षा विजय, ज्योति शर्मा, कृतिका खूंटेटा, शशि अग्रवाल, सरला देवड़ा, सरिता करवा, सीए हर्षिता जैन, पूजा प्रजापत, इंद्रा विजय, अनुराधा सोंखिया, अनुराधा बड़ाया, नीता बम्ब, कनिका गुप्ता, बबीता विजय, सरिता जालान, अनुपमा मुंजाल, पायल अग्रवाल, सीए वर्षा जिंदल, संगीता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अभिलाषा शर्मा, निधी शर्मा, सरोज सुमेर, सीए लायन स्वाति जैन शामिल होकर कार्यक्रम में सहभागिता दी |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"