सरकार ग़रीब भूमिहीनों को जल्द से जल्द मालिकाना हक़ दे

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पपरावट गाँव में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कि जिसमें भूमिहीनों को मालिकाना हक़ देने की बात कही गई पिछले दिनों मंडेला खुर्द गाँव वे आस पास के गांवों में फ्लड एवं फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा भूमिहीनों को 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत 74/4 वाली कृषि योग्य भूमि आवंटित भूमि पर सरकारी क़ब्ज़ा लेने का प्रयास किया गया पीड़ितों ने पंचायत को सारी जानकारी दी।

चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि सरकार ग़रीब भूमिहीनों को जल्द से जल्द मालिकाना हक़ दे क्योंकि यह ज़मीन सरकार द्वारा ही इनको आवंटित की गई थी और इस तरीक़े से इनसे ज़मीन छीनना येन के साथ अन्याय इस अन्याय को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे आने वाले दिनों में दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मंत्री से मिलकर इनकी बात रखेंगे सरकार ने जल्द इस मामले का संज्ञान नहीं लिया तो ग्रामीण अगली पंचायत उप राज्यपाल व मुख्यमंत्री के घर के बाहर ही करेंगे।

चौधरी सोलंकी ने कहा कि इस सब ग़रीब परिवार के लोग हैं इनके साथ ही इस तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए सरकार जल्द से जल्द इनको मालिकाना हक़ देने का प्रावधान करे क्योंकि दिल्ली के वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी था इनको मल्लिका नाग देने की बात कही थी पिछले दिनों जब हमने आंदोलन किया जब हम दिल्ली के मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल से मिलकर इस बात को रख चुके थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द भूमिहीन किसानों को मालिकाना हक़ दिया जाएगा 

लेकिन आठ महीने बीतने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई न ही दिल्ली में बंद पड़े मोटिवेशन को लेकर सरकार हमारे मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करें अन्यथा पूर्व की तरह एक बड़ी पंचायत करके सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन तेज किया जाएगा। पंचायत मैं मौजूद रहने वालो मैं रणधीर मुँढ़ेला,अशोक पपरावत ,चौ धर्मपाल प्रधान बाक्क़रगढ़,चौ धर्मबीर प्रधान मुँढ़ेला खुर्द , करमबीर टायसन ,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ