रेडियो सिटी ने मनाई लहरिया पार्टी

० आशा पटेल ० 
जयपुर - रेडियो सिटी के प्रोग्रामिंग हैड अजय सिंह व सेल्स हेड विकास जैन ने बताया कि जयपुर की महिलाओं को पारंपरिक त्योहार से अवगत करवाने के लिए लहरिया पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया पार्टी को आकर्षित बनाने के लिए फैशन शो, ड्राइंग कंपटीशन, रैंप वॉक, सिंगिंग कंपटीशन के साथ साथ फोन गेम्स जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 
इसमें फर्स्ट सेकंड व थर्ड रही महिलाओं को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पीसीएम मसालें, एस के आई टी, जीवन रेखा हॉस्पिटल, टीबीजेड ज्वैलर्स की तरफ से आकर्षक उपहार दिये। रैम्प वॉक में महिलाओं ने टीबीजेड के बनाई हुई ज्वैलरी पहनकर रैम्प वॉक किया। कार्यक्रम में मिस लहरिया का भी चुनाव हुआ । इस ख़ास मौके पर रेडियो सिटी के आरजे अभी, आरजे दामिनी, आरजे गीतांजलि और आरजे बिट्टू तथा अनुज शर्मा मार्केटिंग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन