गौ सेवा संघ में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में गोवंश भी हुआ शरीक

० आशा पटेल ० 
जयपुर| गौ सेवा संघ में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में गोवंश भी हुआ शरीक और गोमाताओं ने बच्चों के नृत्य को निहार उसका आनंद लिया | राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर में स्वतंत्रता दिवस को अति उत्साह और उल्लास के साथ  धूमधाम से मनाया | स्वतंत्रता दिवस पर संस्था की गौशाला के प्रथम गौ सेवक मूलाराम चौधरी द्वारा झंडारोहण किया गया । राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया , कार्यकर्ताओं के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , देशभक्ति से परिपूर्ण गीत नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं बोलो मेरे संग जय हिंद जय हिंद जय हिंद ,पर नृत्य किया , गौशाला का गोवंश भी बच्चों के इस गीत को बड़े ध्यान से , तन्मयता से सुन कर आनंदित हो रहा था|
गौ सेवा संघ में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के उपरांत दुर्गापुरा गौशाला को भारत के प्रमुख देशी गौ माता तीर्थ धाम के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में एक अति आवश्यक मीटिंग रखी गई जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के वरिष्ठ सदस्य गण , पदाधिकारियों के साथ ही कई प्रमुख दानदाता गण भी उपस्थित रहे एवं सभी ने विकास के संबंध में अपने विचार प्रकट किए । मीटिंग में प्रमुख रूप से गोपाल गुप्ता , अंशुमन ढड्ढा , हनुमान सहाय शर्मा , योगेंद्र एलेन , वैद्य अरुण शर्मा , रामेश्वर प्रसाद शर्मा , इस्माइल टॉक , आलोक महेश्वरी , के एन सिंह ,
चंद्रशेखर दुबे , डॉ एकलव्य बोहरा ,  अशोक जैन ,  भीमराज कांकरवाल , पुष्पेंद्र अग्रवाल , श्रीमती जागृति अग्रवाल , श्रीमती प्रोफेसर प्रवीण शर्मा , गोपी अग्रवाल , हनुमान सोनी , शिखर चंद जैन , सतीश गोयल , कमल अग्रवाल , अमित गोयल , मूलाराम चौधरी , राधेश्याम थदानी , डॉ योगेश शर्मा ,अध्यक्ष पवन कुमार जैन सहित कई महानुभाव उपस्थित रहे और सभी ने गौशाला को गौ माता तीर्थ धाम के रूप में विकसित किए जाने पर गंभीर चर्चा करते हुए तेजी से विकास कार्यों को किए जाने का आग्रह किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर