सलाम किसान ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण और किसानों को कृषि क्षेत्र में नए-नए आविष्‍कार करने का नेतृत्व किया

० योगेश भट्ट ० 
नागपुर : एग्री-टेक प्‍लेटफॉर्म सलाम किसान ने किसानों को सशक्‍त करने के लिए स्‍वतंत्रता दिवस अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में कृषि क्षेत्र पर असर डालने वाली कई पहल शामिल हैं। इस अभियान में ड्रोन पायलटों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, किसानों के लिए कौशल विकास पहलें और किसानों, स्थानीय लीडर्स और कृषि विशेषज्ञों को जोड़ने वाले सामुदायिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। ये कैंपेन गांव के लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने तथा तकनीक का लाभ उठाकर और सहयोग को बढ़ावा देकर भारतीय कृषि को बदलने की सलाम किसान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अभियान के अंतर्गत, सलाम किसान 10 से 17 अगस्त तक नासिक में आठ दिवसीय श्री गंगागिरी कृषि प्रदर्शन कार्यक्रम को प्रायोजित कर रहा है। इस आयोजन के दौरान, कंपनी किसानों से सीधे जुड़ेगी। अपनी सेवाओं के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करेगी और खेती के बेहतर अनुभव के लिए उन्हें ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। हर रोज निकलने वाले लकी ड्रॉ में एक किसान को सैमसंग स्मार्टफोन जीतने का मौका मिलेगा। अंतिम दिन ग्रैंड प्राइज विनर को 10 लाख रुपये का "अर्जुना" ड्रोन मिलेगा।

सलाम किसान ने सिम्बियोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एसआइबीएम), नागपुर में दो-दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशालाएं भी आयोजित कीं। कंपनी के सीओओ अक्षय खोबरागड़े के नेतृत्व में आयोजित सेशन में विकास को बढ़ावा देने में स्टार्टअप्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। उन्होंने छात्रों को संस्था से मिलने वाले समर्थन से अपने नए-नए विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसमें होनहार छात्रों को सलाम किसान के समर इंटर्नशिप प्रोग्राम (एसआइपी) में शामिल होने के लिए मौके पर ही अवसर प्रदान किए गए, 

जहां उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा और उनके उद्यमशीलता कौशल का विकास होगा। समर इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा होने के बाद उन्हें स्टार्टअप में प्रोफेशनल के रूप में शामिल होने के अवसर मिल सकते हैं। सलाम किसान के ड्रोन पायलट अभियान की अन्य क्षेत्रीय पहलों के लिए खेती के स्थानीय तरीकों पर सकारात्मक प्रभाव डालने का नेतृत्व कर रहे हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में कंपनी के अनुभवी ड्रोन पायलट मुकेश नागदेवटे एक वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहे हैं, जिससे कृषि के स्थायी तरीके को बढ़ावा मिलता है। इस अभियान ने 800 से अधिक किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

सलाम किसान ने कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के साथ भी साझेदारी की है ताकि वर्धा में अपने ड्रोन पायलट साहिल खेलकर के नेतृत्व में चल रही पहल से गांव में रहने वाले किसानों को सहयोग दिया जा सके। क्षेत्र में कृषि परिणामों में सुधार लाने के लिए किसानों से जुड़ाव बनाने और उन्‍हें नई-नई जानकारियां देने के लिए वे वर्कशॉप आयोजित करते हैं, प्रशिक्षण सत्र चलाते हैं और उत्‍पादों का प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम संचालित होते हैं। चंद्रपुर में, सलाम किसान के ड्रोन पायलट राज सिदाम और अमोल कोहारे खेत को तैयार करने के लिए आवश्यक अनुसंधान और विकास कर किसानों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, जिसमें सरकारी कृषि महाविद्यालय के किसानों और छात्रों के लिए उपकरणों का प्रदर्शन और व्यावहारिक जानकारियां शामिल हैं।

 इसमें सबसे ज्यादा ध्यान कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक जैसे ड्रोन की मदद से खेत में बीज और खाद का छिड़काव और मिट्टी की टेस्टिंग जैसी आधुनिक तकनीकों पर दिया जा रहा है। कंपनी एक अन्य महत्वपूर्ण पहल के तहत, खामगांव में सलाम किसान के अनुभवी ड्रोन पायलट सचिन सावदेकर के मार्गदर्शन में कृषि विकास के लिए नए क्षेत्रों में सक्रियता से काम कर रही है, नौकरियों के अवसर पैदा कर रही है, किसानों को खरीद के संबंध में मार्गदर्शन दे रही है। इसी बीच, सलाम किसान रोहित पाटिल के नेतृत्व में गन्ना उत्पादकों के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित कर रहा है, जिसमें किसानों को आधुनिक तकनीक से गन्ने की उपज की गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पादन में सुधार के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।

सलाम किसान की संस्थापक और सीईओ धनश्री मंधानी ने कहा, " स्वतंत्रता दिवस पर सलाम किसान में हम पूरे भारत के कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने वाली पहलों का नेतृत्व कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। यह नए-नए आविष्‍कार करने और समुदाय के साथ जुड़ाव बनाने के जरिये किसानों को सशक्‍त करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों सहित आपसी तालमेल से की गतिविधियां कृषि क्षेत्र पर ठोस प्रभाव डालने और उन्नत तकनीक को व्यावहारिक कृषि उपकरणों के साथ शामिल करने के लक्ष्य पर हमारे ध्यान को प्रदर्शित करती हैं। 

इन आयोजनों ने न केवल किसानों को बहुमूल्‍य संसाधन प्रदान किए हैं, बल्कि ये खेती में उत्पादकता और स्थिरता में सुधार के लिए हमारे मौजूदा मिशन को भी दर्शाते हैं। पीआरवाईएम एयरोस्पेस की ड्रोन तकनीक विशेषज्ञता को सलाम किसान की विस्तृत कृषि प्रबंधन सेवाओं के साथ जोड़कर, हम किसानों को आज के विकसित हो रहे परिदृश्‍य में विकास करने के लिए सशक्‍त बना रहे हैं।"

सलाम किसान विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को सशक्त बनाने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वतंत्रता दिवस के आसपास उनके सामूहिक प्रयासों और प्रभावशाली पहलों ने किसानों के उज्ज्वल भविष्य के उनके दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया है, जो नवाचार, सहयोग और कृषि क्षेत्र के प्रति गहरी प्रतिबद्धता से प्रेरित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर