राखी बहनों द्वारा दिया गया अभेद्य कवच है-डाॅ नीलिमा पाण्डेय
० योगेश भट्ट ०
मुंबई की साहित्यिक संस्था नीलांबरी फाऊंडेशन 'केंद्र में स्त्री' के द्वारा एक नया प्रतिमान स्थापित किया गया।संस्था द्वारा रक्षाबंधन के भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की संस्थापिका डॉ नीलिमा पाण्डेय और अध्यक्ष कुसुम तिवारी ने साहित्यिक बंधुओं को राखी बांधकर, तिलक लगाकर,अक्षताचरण करते हुए दीपक से आरती उतारते हुए शुभकामनाएं दीं।इन भाइयों को राखी बांधने के लिए कवयित्री तथा समाज सेविका किरण मिश्रा तथा प्रसिद्ध कवयित्री नीतू पाण्डेय 'क्रांति' भी उपस्थित रहीं।इस समारोह में प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ दीपिका मिश्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। माता सरस्वती की आराधना से जब काव्य पाठ शुरू किया गया तो सभी ने एक से बढ़ कर एक कविता सुनाई और देर रात तक काव्य पाठ चलता रहा सब भूल गए कि सभी को बहुत दूर तक जाना है।अंत में राष्ट्र में शांति चैन रहे तथा रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़े इस प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। वैष्णवी तिवारी द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया।
टिप्पणियाँ