बैंकर्स क्लब ने कॉर्पोरेट फाइनेंस के लिए नया टेक-आधारित प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

० योगेश भट्ट ० 
अनुभवी सेवानिवृत्त बैंकर्स को फिर से काम में लगाकर छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, स्टार्टअप्स को उनकी विशेषज्ञ एडवाईज़री द्वारा अनुकूलित एडवाईज़री सेवाएं प्रदान करेगा। कंपनियाँ 50 लाख रुपये के फ्लैट सक्सेस शुल्क के साथ 100 करोड़ रुपये तक का ऋण ले सकेंगी, हर सफल ऋण फंड एकत्रित होने पर 75 प्रतिशत सक्सेस शुल्क रिटायर्ड बैंकर्स को दिया जाएगा।  

नई दिल्ली : अनुभवी बैंकर्स के साथ फाईनेंशल एडवाईज़री सेवाएं पेश करने वाले इनोवेटिव फिनटेक स्टार्टअप, बैंकर्सक्लब ने अपना टेक इनेबल्ड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसके द्वारा छोटे व्यवसायों, एमएसएमई और स्टार्टअप्स को रिटायर्ड बैंकर्स से कई महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट फाईनेंशल एडवाईज़री सेवाएं और समाधान प्राप्त हो सकेंगे। व्यवसायों के लिए ऋण फंड प्राप्त करने की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से और किफायती फ्लैट प्राईसिंग के साथ पारदर्शिता लाने के लिए बैंकर्सक्लब ने कंपनियों को 50 लाख रुपये के फ्लैट सक्सेस शुल्क में 100 करोड़ रुपये तक का डेब्ट फंड एकत्रित करने में समर्थ बनाया है। इससे व्यवसाय लागत संरचना का पूर्वानुमान लगाकर अपनी लागत में काफी बचत कर सकेंगे। 

यह प्लेटफॉर्म रिटायर्ड बैंकर्स को हर सफल ऋण फंड एकत्रित होने पर नियत सक्सेस शुल्क का 75 प्रतिशत देकर आय के अतिरिक्त अवसर प्रदान कर रहा है, साथ ही उन्हें मासिक कंसल्टेशन शुल्क भी मिलेगा।  इसके साथ ही बैंकर्सक्लब ने अपनी फ्लैगशिप, फाईनेंशल वैलनेस रिपोर्ट (एफडब्लूआर) भी पेश की है। यह एक शक्तिशाली टूल है, जो किसी भी उद्योग एवं व्यवसाय का विश्लेषण करने के लिए तैयार किया गया है, और किसी भी तरह की फाईनेंशल एडवाईज़री के लिए उन्हें कार्रवाईयोग्य सुझाव प्रदान करता है। यह रिपोर्ट अनुभवी बैंकर तैयार करते हैं, जो ऋण देने वाले संस्थानों की जटिल आवश्यकताओं को समझते हैं, और इसके साथ आने वाला स्कोरकार्ड डेटा संचालित केपीआई पर आधारित है,

 जो ऋणदाता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए व्यवसायों को फंडिंग के लिए ज्यादा तेज टर्नअराउंड टाईम मिलता है। बैंकर्सक्लब के प्रोप्रायटरी स्कोरकार्ड, फाईनेंशल वैलनेस रिपोर्ट और निवेशकों के नेटवर्क की मदद से ये अनुभवी बैंकर सर्वश्रेष्ठ वित्तीय समाधान प्रदान करने में समर्थ बनते हैं ताकि व्यवसाय नई ऊँचाईयों को छू सके। बैंकर्सक्लब केवल कॉर्पोरेट फाईनेंसिंग ही प्रदान नहीं करता है, बल्कि यह एक ऐसे परिवेश का निर्माण कर रहा है, जो देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे। यह प्लेटफॉर्म कुशल मानव पूंजी को दोबारा काम पर लगाने पर केंद्रित है, जो आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान के अनुरूप है। इससे एमएसएमई को क्रेडिट की उपलब्धता बढ़ेगी और घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारतीय एडवाईज़र्स की विशेषज्ञता द्वारा जीडीपी में वृद्धि हो सकेगी।

लॉन्च कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. चरण सिंह, प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और चेयरमैन, पंजाब एंड सिंध बैंक ने कहा, ‘‘रिटायर्ड बैंकर्स को दोबारा काम पर लगाना उनकी 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद भी उनके बैंकिंग और वित्तीय अनुभव का लाभ उठाने और उसे संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है। बैंकर्सक्लब ने इस बहुमूल्य मानव पूंजी का लाभ उठाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाकर एक नई पहल की है। वर्तमान में यह प्रतिभा व्यर्थ हो जाती है, जो अब व्यवसायों को जटिल वित्तीय चुनौतियों को पार करने में मदद करेगी। इससे हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि और स्थिरता में योगदान मिलेगा और बढ़ते व्यवसाय की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।’’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"