जयपुर गो संवर्धन समिति परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर गो संवर्धन समिति के तत्वावधान मे 78 वे स्वंतत्रता दिवस पर मानसरोवर स्थित गौदुग्ध प्लांट पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर गो संवर्धन समिति के प्रंबधक ट्स्टी शान्ति स्वरूप गुप्ता द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ डी एस भण्डारी, उपाध्यक्ष बी एल लश्करी, मंत्री कल्याण सहाय गुप्ता एवं समिति के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। उल्लेखणीय है कि स्वतंत्रता दिवस पर शान्ति स्वरूप गुप्ता का 90 वा जन्म दिवस भी था। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें जन्मदीन की बधाई दी गई। 
उन्होनें कहा कि गो सेवा ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष डा डी एस भण्डारी ने अपने कहा कि आज प्रदेश में यही एक सबसे बड़ी संस्था है जहां इतना बड़ा दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट सफलता पूर्वक काम कर रहा है साथ ही यहां दूध से मक्खन बनाने की आधुनिक मशीन भी बेहतर काम कर रही है। इस अवसर पर समिति के प्रत्येक कार्यकर्ता को 501/- रूपये की राशि उपहार स्वरूप दी गई।अन्त में समिति के मंत्री कल्याण सहाय गुप्ता ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर