उर्दू अकादमी दिल्ली के वाईस चेयरमैन व अन्य पदाधिकारियों का सम्मान
० संवाददाता द्वारा ०
नई दिल्ली / ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) ने उर्दू अकादमी दिल्ली के नवनियुक्त वाईस चैयरमेन प्रोफेसर शेहपर रसूल व उनकी गवर्निंग कॉउंसिल के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए तस्मिया ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । हाल ही में गठित उर्दू अकादमी की कॉउंसिल को सम्मामित करने के लिए इस कार्यक्रम को एआईईएम के सरपरस्त और हिमालय कंपनी के प्रमुख डॉ एस फ़ारूक़ ने अध्यक्षता की, स्वागत भाषण सीनियर जॉर्नलिस्ट मंसूर आग़ा ने दिया और उद्धघाटन संबोधन एआईईएम के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में एआईईएम के सचिव स्व.रशीद अगवान की आकस्मिक मृत्यु पर मग़फ़िरत की दुआ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मंसूर आग़ा ने अपने ख़िताब में एआईईएम व कार्यक्रम के कन्वीनर एडवोकेट रईस अहमद और असलम अहमद का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुक्रिया अदा किया। एआईईएम के अध्य्क्ष डॉ ख्वाजा शाहिद ने उद्धघाटन भाषण में नवनियुक्त वाईस चैयरमेन प्रो. शेहपर रसूल को दोबारा नियुक्त होने पर मुबारकबाद देते हुए कहां कि पिछले दो साल से अकादमी की गवर्निंग काउंसिल का गठन नहीं हो सका था, जिससे दिल्ली में उर्दू के विकास पर काफी असर पड़ रहा था। अब उम्मीद है कि रुके हुए काम दोबारा शुरू होंगे।
इस मौके पर नवनियुक्त वाईस चैयरमेन प्रो. शेहपर रसूल ने उर्दू भाषा व अकादमी के विकास का भरोसा दिलाया और कहां कि मुझ पर एक बार फिर यह अहम ज़िम्मेदारी डाली गई है और आगे जो भी काम शुरू किये जायेंगे उनसे उर्दू के विकास को रफ़्तार मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एस फ़ारूक़ ने नवनियुक्त वाईस चैयरमेन और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी और अपने शायराना अंदाज़ से उर्दू की इस महफ़िल को और भी खूबसूरत बना दिया।
इस मौके पर पद्मश्री व जोधपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति प्रो.अख्तरुल वासे, एनसीपीयूएल के पूर्व डायरेक्टर व जेएनयू के प्रोफेसर व उर्दू अकादमी के गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉ ख़्वाजा इकरामुद्दीन, डॉ शबाना नज़ीर, सीनियर जर्नलिस्ट मासूम मुरादाबादी, व सुहेल अंजुम ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का आग़ाज़ मोहम्मद इल्यास ने क़ुरान की तिलावत से किया। एआईईएम महासचिव अब्दुल रशीद ने कार्यक्रम में शिरकत करने आये मेहमानों का शुक्रिया अदा किया तथा संचालन एडवोकेट रईस अहमद ने किया।
कार्यक्रम में ख़ासतौर से उर्दू अकादमी के नवनियुक्त गवर्निग कॉउंसिल मेंबर जिनमें प्रो. मंज़र अहमद, राज्यसभा के पूर्व संयुक्त निदेशक मोहम्मद नबी खान, पूर्व दूरदर्शन व पीआईबी व डीएवीपी में सेवा दे चुके खुर्शीद अकरम, इंटीरियर बिज़नेस से जुड़े फ़िरोज़ अहमद सिद्दीकी, खूबसूरत कैलीग्राफी के माहिर मोहसीन उल हक़, नौजवान मेंबर्स में मोहम्मद हसीब, मोहम्मद मुज़म्मिल के अलावा, प्रो. अब्दुल क़य्यूम अंसारी, इदरीस कुरेशी, हलीमा सादिया, फ़ारूक़ सिद्दीकी, ऐजाज़ गौरी के अलावा कई मशहूर शख्सियतों ने शिरकत की।
नई दिल्ली / ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) ने उर्दू अकादमी दिल्ली के नवनियुक्त वाईस चैयरमेन प्रोफेसर शेहपर रसूल व उनकी गवर्निंग कॉउंसिल के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए तस्मिया ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । हाल ही में गठित उर्दू अकादमी की कॉउंसिल को सम्मामित करने के लिए इस कार्यक्रम को एआईईएम के सरपरस्त और हिमालय कंपनी के प्रमुख डॉ एस फ़ारूक़ ने अध्यक्षता की, स्वागत भाषण सीनियर जॉर्नलिस्ट मंसूर आग़ा ने दिया और उद्धघाटन संबोधन एआईईएम के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में एआईईएम के सचिव स्व.रशीद अगवान की आकस्मिक मृत्यु पर मग़फ़िरत की दुआ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मंसूर आग़ा ने अपने ख़िताब में एआईईएम व कार्यक्रम के कन्वीनर एडवोकेट रईस अहमद और असलम अहमद का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुक्रिया अदा किया। एआईईएम के अध्य्क्ष डॉ ख्वाजा शाहिद ने उद्धघाटन भाषण में नवनियुक्त वाईस चैयरमेन प्रो. शेहपर रसूल को दोबारा नियुक्त होने पर मुबारकबाद देते हुए कहां कि पिछले दो साल से अकादमी की गवर्निंग काउंसिल का गठन नहीं हो सका था, जिससे दिल्ली में उर्दू के विकास पर काफी असर पड़ रहा था। अब उम्मीद है कि रुके हुए काम दोबारा शुरू होंगे।
इस मौके पर नवनियुक्त वाईस चैयरमेन प्रो. शेहपर रसूल ने उर्दू भाषा व अकादमी के विकास का भरोसा दिलाया और कहां कि मुझ पर एक बार फिर यह अहम ज़िम्मेदारी डाली गई है और आगे जो भी काम शुरू किये जायेंगे उनसे उर्दू के विकास को रफ़्तार मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एस फ़ारूक़ ने नवनियुक्त वाईस चैयरमेन और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी और अपने शायराना अंदाज़ से उर्दू की इस महफ़िल को और भी खूबसूरत बना दिया।
इस मौके पर पद्मश्री व जोधपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति प्रो.अख्तरुल वासे, एनसीपीयूएल के पूर्व डायरेक्टर व जेएनयू के प्रोफेसर व उर्दू अकादमी के गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉ ख़्वाजा इकरामुद्दीन, डॉ शबाना नज़ीर, सीनियर जर्नलिस्ट मासूम मुरादाबादी, व सुहेल अंजुम ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का आग़ाज़ मोहम्मद इल्यास ने क़ुरान की तिलावत से किया। एआईईएम महासचिव अब्दुल रशीद ने कार्यक्रम में शिरकत करने आये मेहमानों का शुक्रिया अदा किया तथा संचालन एडवोकेट रईस अहमद ने किया।
कार्यक्रम में ख़ासतौर से उर्दू अकादमी के नवनियुक्त गवर्निग कॉउंसिल मेंबर जिनमें प्रो. मंज़र अहमद, राज्यसभा के पूर्व संयुक्त निदेशक मोहम्मद नबी खान, पूर्व दूरदर्शन व पीआईबी व डीएवीपी में सेवा दे चुके खुर्शीद अकरम, इंटीरियर बिज़नेस से जुड़े फ़िरोज़ अहमद सिद्दीकी, खूबसूरत कैलीग्राफी के माहिर मोहसीन उल हक़, नौजवान मेंबर्स में मोहम्मद हसीब, मोहम्मद मुज़म्मिल के अलावा, प्रो. अब्दुल क़य्यूम अंसारी, इदरीस कुरेशी, हलीमा सादिया, फ़ारूक़ सिद्दीकी, ऐजाज़ गौरी के अलावा कई मशहूर शख्सियतों ने शिरकत की।
टिप्पणियाँ