सर्व सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिला

० आशा पटेल ० 
नई दिल्ली। सर्व सेवा संघ का एक प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पार्लियामेंट्र ऑफिस में मिला और बनारस की घटना के बारे में बताया। उन्हें एक ज्ञापन भी सौपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से दो बातें कही गई हैं। एक तो यह की पार्लियामेंट्री कमेटी के द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जाए और पार्लियामेंट में इस विरासत के ध्वस्तीकरण के सवाल पर बहस हो। सरकार ने विनोबा भावे और जय प्रकाश नारायण के जीवंत इतिहास को मटियामेट कर दिया। 

राम धीरज ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदनपाल, मंत्री अरविंद कुशवाहा एवं अरविंद अंजुम, उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष रामधीरज, ट्रस्टी अशोक शरण, जागृति राही और योगेंद्र यादव के साथ मुलाकात की। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि हम शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे और नवंबर में जब फिर से सदन शुरू होगा तब हम सवाल को सदन में उठाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गांधी के किसी भी विरासत को सरकार अगर कब्जा करने या ध्वस्त करने की कोशिश करेगी तो हम उसका विरोध करेंगे।

 इस अवसर पर राहुल ने सेवाग्राम पर भी सरकार की बुरी नजर की चर्चा करते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता आंदोलन और गांधी जी की ऐतिहासिक स्थली है। इसे दुनिया भर के लोग देखने के लिए आते हैं। वह स्वतंत्रता आंदोलन और भारत का जीता जागता इतिहास है। उससे सरकार अगर छेड़छाड़ करती है तो इंडिया गठबंधन इसका विरोध करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी